- Home
- National News
- कांटे की टक्कर के बाद जीते मनीष सिसोदिया, दिल्ली के डिप्टी CM के हाथ में न कैश न कोई गाड़ी
कांटे की टक्कर के बाद जीते मनीष सिसोदिया, दिल्ली के डिप्टी CM के हाथ में न कैश न कोई गाड़ी
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्युटी मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल की है। पटपड़गंज विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता और सिसोदिया के बीच कांटे की टक्कर रही। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने 59,589 वोटों के साथ जीत हासिल की है। पत्रकारिता से राजनीति में आए सिसोदिया की संपत्ति की बात की जाए तो ये उतनी ही है जितनी साल 2015 में थी। दिल्ली के डिप्युटी सीएम की संपत्ति पिछले पंच सालों में घटी है वहीं उनके पास कोई वाहन भी नहीं है।
19

हलफनामे में डिप्टी सीएम सिसोदिया का दावा है कि, उनकी स्व-अर्जित अचल संपत्ति लगभग उतनी ही है, जितनी 2015 में थी। एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम की संपत्ति पिछले पांच साल से लगातार कम हो रही है वहीं उनके पास अब कोई वाहन भी नहीं है।
29
मनीष सिसोदिया की चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में उनकी चल संपत्ति 2018-19 में 4,74,888 रुपये थी, जबकि 2013-14 में यह 4,92,624 रुपये थी।
39
वहीं उनकी पत्नी की संपत्ति अब 65 लाख रुपये हो गई है। अपने हलफनामे में उन्होंने यह भी कहा कि जुलाई 2018 में उनकी पत्नी गृहिणी सीमा सिसोदिया ने मयूर विहार फेज-2 में 65 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी।
49
उन्होंने 2020 के हलफनामे में कहा कि उनकी पत्नी की स्व-अर्जित अचल संपत्ति का अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य 65 लाख रुपये है।
59
साल 2015 के हलफनामे में सिसोदिया ने उनकी पत्नी के 2008 में 8.70 लाख रुपये की संपत्ति खरीदने का दावा किया। उस समय उनकी पत्नी की अचल संपत्ति लगभग 20 लाख रुपये तक की थी।
69
साल 2015 के हलफनामे में सिसोदिया ने उनकी पत्नी के 2008 में 8.70 लाख रुपये की संपत्ति खरीदने का दावा किया। उस समय उनकी पत्नी की अचल संपत्ति लगभग 20 लाख रुपये तक की थी। हालांकि उनकी पत्नी ने 2018 में 65 लाख की एक संपत्ति खरीदी है जबकि सिसोदिया की संपत्ति बढ़ने की बजाय बल्कि कम हुई है। अब कोई वाहन भी उनके नाम नहीं है। सिसोदिया के पास बस 20 हजार नकदी है तो बैंक में 4 लाख जमा हैं।
79
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसेादिया के पास केवल 20 हजार नगद है, जबकि उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया के पास 10,000 रुपए हैं। उनकी पत्नी सीमा के दो खाते हैं जिसमें से एक में 29,344 जमा है तो दूसरे खाते में 21,320 रूपए जमा है।
89
पत्नी के पास ज्वैलरी- सिसोदिया के पास कोई ज्वैलरी नहीं है। उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया के पास 50 ग्राम सोने के आभूषण जरूर हैं। इनकी कीमत भी लगभग वही दो लाख रूपए हैं। इसके परिवार में एलआईसी (LIC) की पॉलिसी भी चल रही हैं।
99
घर संपत्ति- सिसोदिया के पास एक वसुंधरा, उत्तर प्रदेश में फ्लैट है जो 8 अप्रैल 2001 को खरीदा था। इसकी वर्तमान कीमत 21 लाख रुपए है। जबकि उनकी पत्नी सीमा के नाम पर पॉकेट-बी मयूर विहार-2 दिल्ली 92 में 1054 स्कवॉयर फीट का फ्लैट है। इसकी वर्तमान कीमत 65 लाख रुपए है और इसे 27 जुलाई 2018 में खरीदा है।मनीष सिसोदिया पर करीब 6 आपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं।
Latest Videos