इस चुनाव इन एक्स-सीएम की इज्जत थी दांव पर, जानें कौन जीता और किसकी डूबी नैया?
| Published : Oct 24 2019, 07:07 PM IST / Updated: Oct 24 2019, 07:25 PM IST
इस चुनाव इन एक्स-सीएम की इज्जत थी दांव पर, जानें कौन जीता और किसकी डूबी नैया?
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
अशोक चव्हाण ने महाराष्ट्र के भोकर विधानसभा से चुनाव लड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार थे। उनका मुकाबला बीजेपी के श्रीनिवास से था। अशोक ने इस सीट से जीत दर्ज की।
25
महाराष्ट्र कराड दक्षिण विधानसभा सीट से पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने चुनाव लड़ा। इस सीट से बीजेपी ने अतुल भोसले को उतारा था। पृथ्वीराज चव्हाण ने इस सीट से बीजेपी को पटखनी दी।
35
पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति कोल्हापुर में कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीत गईं। प्रणीति को इस बार पार्टी में आतंरिक विरोध का भी सामना करना पड़ा था। सुशील कुमार शिंदे बेटी की जीत के लिए जमकर प्रचार किया।
45
निलंगा विधानसभा सीट से शिवाजी राव पाटील ने भी बेटे अशोकराव पाटिल निलंगेकर की जीत के लिए रात दिन एक कर दिए थे।
55
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे कणकवली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे।राणे के बेटे ने चुनाव से ठीक पहले ही बीजेपी की सदस्यता ली थी।नारायण राणे को इस सीट पर काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, समूचे राज्य में गठबंधन होने के बावजूद शिवसेना ने इस सीट पर बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारा था । ठाकरे परिवार से अदावत के चलते राणे परिवार को चुनाव में काफी मेहनत करनी पड़ी।