- Home
- National News
- राजनीति में रविंद्र की पत्नी रिवाबा का ये डेब्यू मैच था.. 10 फोटो में जानिए कैसी रही पहली पारी
राजनीति में रविंद्र की पत्नी रिवाबा का ये डेब्यू मैच था.. 10 फोटो में जानिए कैसी रही पहली पारी
- FB
- TW
- Linkdin
रिवाबा चुनाव जीत गई हैं। उन्हें 84 हजार 336 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विपेंद्र सिंह जडेजा को 22 हजार 822 वोट मिले। वहीं, आप नेता कर्षणभाई करमुर को 33 हजार 800 वोट मिले।
रिवाबा के नामांकन के दौरान पूर्व सीएम विजय रूपानी, जामनगर की सांसद पूनम मॉडम और जामनगर उत्तर सीट के तत्कालीन विधायक धमेंद्र सिंह जडेजा भी थे।
एक इंटरव्यू में रवींद्र जडेजा ने बताया था कि, उन्हें रिवाबा आकर्षक, शिक्षित और समझदार लगी थीं। उनमें यही क्वालिटी देखकर उन्होंने उन्हें अपना जीवनसाथी बनाने की सोची और पूरी कर ली। रिवाबा 2019 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं।
दरअसल, पार्टी इस सीट पर रिवाबा को उतारकर सत्ता विरोधी लहर को कुछ कम करना चाहती थी। महिला और फ्रेश उम्मीदवार के तौर पर रिवाबा पार्टी को फिट दिखीं।
रिवाबा साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं और लगातार सामाजिक गतिविधियों में लगी रहीं हैं। रवींद्र और रिवाबा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।
रविंद्र जडेजा की रिवाबा से मुलाकात उनकी बहन नैना ने 2015 में करवाई थी। हालांकि, जडेजा पहले मिलने को तैयार नहीं थे, लेकिन बहन की जिद के आगे उनकी नहीं चली, और नैना ने जडेजा को रिवाबा से मिलवाया।
चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रविंद्र जडेजा ने कहा था कि वे तो सेलिब्रिटी हैं, मगर उनकी पत्नी रिवाबा आम आदमी हैं। उन्हें सभी के सहयोग की जरूरत है।
जामनगर उत्तर सीट पर पहले चरण में यानी 1 दिसंबर को वोटिंग थी। रिवाबा जडेजा ने 14 नवंबर को नामांकन दाखिल किया था।
रिवाबा के खिलाफ इस बार खुद उनकी ननद नयनाबा और ससुर ने भी चुनाव प्रचार किया। दोनों ने जनता से रिवाबा को वोट नहीं करने की अपील भी की थी।
रिवाबा पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रहीं हैं। 2016 में उनकी शादी रविंद्र जडेजा के साथ हुई थी। 2019 में वे भाजपा से जुड़ीं।