- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 20 May Junior NTR Birthday - जिस परिवार के दो सदस्य सीएम रहे, अब उसका बेटा है साउथ इंडियन फिल्मों का सुपरस्टार
20 May Junior NTR Birthday - जिस परिवार के दो सदस्य सीएम रहे, अब उसका बेटा है साउथ इंडियन फिल्मों का सुपरस्टार
- FB
- TW
- Linkdin
जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके एनटी रामा राव ( NT Rama Rao, former Chief Minister of Andhra Pradesh) के पोते हैं।वे अब दक्षिण ही नहीं हिंदी बेल्ट में भी काफी फेमस हो चुके है।
जूनियर एनटीआर की फैमिली के अन्य सदस्य भी फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स में एक्टिव रहे। जूनियर एनटीआर के दादा एनटी रामा राव आंध्रा के सीएम रह चुके हैं। वो राजनीति में आने से पहले ही एक्टिंग की दुनिया की तरफ आकर्षित हो चुके थे। वे अपने समय के फेमस एक्टर थे।
जूनियर एनटी रामाराव के पिता और दादा ही नहीं परिवार के कई और मेंबर राजनीति के साथ सिनेमा दोनों से संबंध रखते हैं। ये परिवार आज भी राजनीति और फिल्मोंके बीच तालमेल बैठाकर दोनों ही क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़े हुए है।
तारक नाम से पहचाने जाने वाले इस एक्टर बहुत कम समय में बड़ा मुकाम हासिल किया है। जबरदस्त एक्टिंग स्किल के जरिए वाले जूनियर एनटीआर का युवाओं में काफी क्रेज है। उनके एक्शन सीन जबरदस्त होते हैं। उनका लुक तो लड़कियों का फेवरेट है।
साउथ सिनेमा के अलावा भी जूनियर एनटीआर इंडस्ट्री में चर्चित नाम हैं। हिंदी दर्शक भी उन्हें बहुत प्यार देते हैं। जूनियर एनटीआर नंदी अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड, फिल्मफेयर बेस्ट तेलुगु अवॉर्ड (Nandi Award, IIFA Award, Filmfare Best Telugu Award) मिल चुका है।
जूनियर एनटीआर अपने 21 साल के फिल्मी करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, वे टॉलीवुड के सलमान खान कहे जाते हैं। हालांकि अब उनकी कामयाबी इस स्टार से बढ़कर हो गई है।
जूनियर एनटी रामाराव के रिलेशन के दो लोग CM रह चुके हैं। उनके दादा जी, एन टी रामाराव और उन्हीं के ससुर चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के सीएम रह चुके हैं। 20 मई 1983 को हैदराबाद में जन्मे तेलुगु एक्टर और पॉलीटीशियन नेता नंदमुरी हरिकृष्णा और शालिनी भास्कर राव के बेटे जूनियर एनटीआर को बर्थडे पर ढेर सारी शुभकामनाएं।