- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Cannes 2022 : दीपिका पादुकोण ने स्टाइल स्टेटमेंट से जीता दिल, तस्वीरों में देखें उनकी ड्रेस और अट्रेक्टिव लुक
Cannes 2022 : दीपिका पादुकोण ने स्टाइल स्टेटमेंट से जीता दिल, तस्वीरों में देखें उनकी ड्रेस और अट्रेक्टिव लुक
इंटरटेनमेंट डेस्क, Cannes 2022 Deepika Padukone wins hearts with style statement : 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी में जगह बनाने के बाद से दीपिका पादुकोण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। छपाक की अभिनेत्री, इस समय फ्रांस में आयोजित Cannes 2022 जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम में जूरी के तौरपर शामिल हुई हैं, दीपिका कान्स में अपने स्टाइल स्टेटमेंट से दिल जीत रही हैं। काली- ऑरेंज झिलमिलाती साड़ी में अपनी अदाएं दिखाने के बाद अब दीपिका ब्लैक कलर के पैंट सूट में दिखाई दी हैं। कान्स 2022 फिल्म फेस्टीवल में देखिए दीपिका पादुकोण का स्टाइल स्टेटमेंट...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दीपिका ब्लैक कलर के पैंट सूट में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, ये पिक आयोजन से दूर किसी टूरिस्ट डेस्टीनेशन का है। जहां दीपिका पूरे एटीट्यूड में नज़र आ रही हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर जूरी सदस्यों के साथ दीपिका पादुकोण कुछ इस अंदाज में नज़र आईं थी। ये डिनर से पहले का मीडिया को कह गया hii था।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) भारत सहित दुनिया की बड़ी सेलिब्रिटीज पार्टीसिपेट कर रही हैं। इसमें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी कान्स के रेड कारपेट पर अपनी कैटवॉक दिखा रही है। वहीं कान्स में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जूरी के तौर पर शामिल हुई हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में मेन कॉम्पीटिशन पाल्मे डी'ओर और अन्य पुरस्कारों के विनर को चुनने के लिए पूरी दुनिया से आठ जूरी का सिलेक्शन करता है।
दीपिका ने रेड कारपेट पर अपने देसी और वेस्टर्न लुक के साथ अलहदा स्टाइल से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे ब्लैक-गोल्डन साड़ी में कमाल की खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसमें ऑफ शोल्डर काले रंग का ब्लाउज कैरी किया।
इस वैरी स्पेशल साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन झुमके पहने हुए है, इससे उनका लुक और ज्यादा रिच नजर आ रहा है। उन्होंने आंखों में जो मैकअप किया है वो है तो स्टाइल स्टेटमेंट लेकिन ये कुछ लोगों को रास नहीं आया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बनाए जा रहे हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए दीपिका पाुकोण ने खुद को खुशकिस्मत बताया था। उन्होंने बीते दिन कहा था कि ये बड़ी उपलब्धि है, यहां तक पहुंचने के लिए कई जनरेशन ने जतन किए हैं।
कान्स 2022 के जरिए कंट्री ऑफ ऑनर की शुरूआत की गई है। इसमें इंडिया ने भी शिरकत की है। कान्स के इस इवेंट में इंडियन कल्चर की झलक भी देखने को मिल रही है। दीपिका पादुकोण का भारतीय पहनावा इस इवेंट में चार चांद लगा रहा है। वही भारतीय संस्कृति को भी प्रदर्शित कर रहा है।
दीपिका पादुकोण कान्स की जूरी मेंबर्स में शामिल है। वहीं केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे है।
वहीं इस कार्यक्रम में एआर रहमान, आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शेखर कपूर, रिकी केज, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया (AR Rahman, R Madhavan, Nawazuddin Siddiqui, Shekhar Kapur, Ricky Cage, Pooja Hegde, Tamannaah Bhatia) प्रसून जोशी भी भारत की तरफ से शिरकत कर रहे हैं।