- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सुहाना के बॉयफ्रेंड के लिए पिता शाहरुख खान ने रखीं किंग साइज की शर्तें, कहा- ...तो मैं जेल जाने को हूं तैयार
सुहाना के बॉयफ्रेंड के लिए पिता शाहरुख खान ने रखीं किंग साइज की शर्तें, कहा- ...तो मैं जेल जाने को हूं तैयार
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंटरव्यू के दौरान बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर जब शाहरुख खान से सवाल किया गया तो उन्होंने उस लड़के में होने वाली 7 खूबियों का बखान किया। शाहरुख ने कहा कि सुहाना से संबंध रखने के लिए किसी भी लड़के को ये 7 छोटी सी शर्तें माननी होंगी। अब ये छोटी बताई जाने वाली 7 शर्तों का साइज एक्चुली में कितना बड़ा है, ये आप शर्ते जानकर समझ जाएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के किंग खान अपनी फैमिली को लेकर बहुत पजेसिव हैं। फैमिली और बच्चों को लेकर वह कई बार तीखे बयान भी दे चुके हैं। शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग तो पूरी दुनिया में है, वहीं उनकी खूबसूरत बेटी भी लगातार सुर्खियां बटोरती रहती है। वहीं शाहरुख खान अपने परिवार और खास तौर पर बेटी सुहाना खान को लेकर कुछ ज्यादा ही अलर्ट रहते हैं।
Suhana Khan की दिनों दिन बढ़ रही पापुलैरिटी बढ़ रही है, वहीं कई सारे इंटरव्यु में अक्सर शाहरुख खान से उनकी बेटी को लेकर सवाल किए जाते हैं। वैसे तो शाहरुख अधिकतर सवालों को निजी जिंदगी बताकर टाल जाते हैं, पर जब सुहाना और उनके बॉयफ्रेंड को लेकर कोई सवाल पूछता है तो अचानक से शाहरुख खान की आंखे किंग साइज की हो जाती हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान बेटी Suhana Khan के बॉयफ्रेंड को लेकर जब शाहरुख खान से सवाल किया गया तो उन्होंने उस लड़के में होने वाली 7 खूबियों का बखान किया। शाहरुख ने कहा कि सुहाना से संबंध रखने के लिए किसी भी लड़के को ये 7 छोटी सी शर्तें माननी होंगी। अब ये छोटी बताई जाने वाली 7 शर्तों का साइज एक्चुली में कितना बड़ा है, ये आप शर्ते जानकर समझ जाएंगे।
शाहरुख खान ने अपनी शर्तें कुछ इस प्रकार रखीं- 1- जॉब वाला होना चाहिए। 2- शाहरुख ने कहा कि ये तय मानकर चलो की मैं तुम्हें पसंद नहीं करता हूं। 3 - मैं वहां फिजिकली भले ही ना हों पर मैं हर जगह मौजूद हूं। 4- उसे अपना एक वकील जरूर रखना चाहिए। 5- वो मेरी राजकुमारी है और तुम उसे मुझसे जीत नहीं सकते। 6- मुझे दोबारा जेल जाने में कोई आपत्ति नहीं होगी। 7-तुम उसके साथ जो भी करोगे वो मैं तुम्हारा हाल भी वैसा ही करुंगा।
शाहरुख ने चेताया
ये मेगा साइज की सात शर्तों के बाद आप समझ ही गए होंगे की शाहरुख खान के लिए उनकी बेटी क्या मायने रखती है। इससे पहले भी शाहरुख खान अपनी बेटी को लेकर पजेसिव दिखे थे। एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि अगर मेरी बेटी किसी को पसंद करेगी तो मैं कुछ नहीं करूंगा और सिर्फ उसे स्वीकार कर लूंगा। इसके बाद शाहरुख खान ने कहा था कि मैं उसे चेतावनी जरूर दूंगा कि सुहाना अपने पिता की राजकुमारी है। बता दें कि दिवंगत अमर सिंह और शाहरुख खान के बीच एक मुद्दे को लेकर बयानबाजी हुई थी। उस दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि अमर सिंह के समर्थक मेरे घर के बाहर खड़े होकर चिल्ला रहे थे। इस बात पर नाराजगी जताते हुए शाहरुख खान ने कहा था कि, “अगर आप मेरे बच्चों को डराओगे तो मैं शांत बैठने वाला नहीं हूं। उस वक्त घर में न तो मेरी पत्नी थीं और मेरी बहन की भी तबीयत खराब थी। मेरी छोटी बेटी घर में रो रही थी। मैं पठान हूं और मैं अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता हूं।”
Suhana Khan अमेरिका में रहकर फिल्म मेकिंग की स्टडी कर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी पिक्स अपलोड करती रहती हैं। लाखों फैंस उनकी एक अदा पर जान न्यौछावर करने तैयार रहते हैं। बता दें कि सुहाना को सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।