- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तापसी की नई पिक को यूजर्स ने बताया 'मर्द की बॉडी', एक्ट्रेस ने दिया तड़ाक से जवाब
तापसी की नई पिक को यूजर्स ने बताया 'मर्द की बॉडी', एक्ट्रेस ने दिया तड़ाक से जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
एंटेरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अलग-अलग तरह का किरदार निभाती हैं। तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मि. रॉकेट को सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोट कर रहीं है। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस फिल्म को जो तस्वीर शेयर की है, वो लाजवाब होने केसाथ ही उनकी कड़ी मेहनत को भी दिखाती है। हाल ही में तापसी ने पीठ दिखाते हुए एक फोटो शेयर की है, इस पर लगातार कमेंट आ रहे हैं। एक फैंस ने तो ऐसा कमेंट किया कि तापसी ने तत्काल ही रिप्लाई कर दिया।
मर्द की बॉडी सिर्फ तापसी की हो सकती है
इस फैंस ने तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) की फिट और मस्कुलर बॉडी देखकर कमेंट किया था- 'ये मर्द की बॉडी वाली सिर्फ तापसी ही हो सकती है.' । इस पर एक्ट्रेस ने भी सदा हुआ जवाब दिया- मैं बस यही कहना चाहूंगी कि....बस ये लाइन याद रखना और 23 सितंबर तक इंतजार करना और एडवांस में धन्यवाद,
ये कॉम्प्लीमेंट सुनना चाहती थी
तापसी ने लिखा कि मैंने इस कॉम्प्लीमेंट के लिए वाकई बहुत मेहनत की है। तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) का ये पिक इतना शानदार है कि कोई भी इस पर बिना कमेंट किए नहीं रह सकता ।
तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) की फिल्म रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जा रही है। एक्ट्रेस ने पोस्टर साझा कर लिखा- ये चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पर आकर रुकेगी, बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल। आप भी रश्मि के साथ इस ट्रैक में शामिल हो जाइए, इसमें आपको उसकी जरूरत पड़ेगी। कॉम्प्लीमेंट के लिए वाकई बहुत मेहनत की है। तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) का ये पिक इतना शानदार है कि कोई भी इस पर बिना कमेंट किए नहीं रह सकता ।
कड़ी तपस्या से बनाई मर्दाना बॉडी
तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) फिल्मों में निभाए जाने वाले किरदार के लिए जोरदार मेहनत करती हैं। उन्होंने अब तक अळग-अलग किरदार निभाएं हैं। खूबसूरत होने के बावजूद वो मर्दाना रोल निभाने से पीछे नहीं हटती, आने वाली फिल्म रश्मि राकेट में उनका ऐसा ही किरदार देखने को मिलेगा।
15 अक्टूबर को होगी रिलीज
तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) की फिल्म रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जा रही है। एक्ट्रेस ने पोस्टर साझा कर लिखा- ये चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पर आकर रुकेगी, बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल। आप भी रश्मि के साथ इस ट्रैक में शामिल हो जाइए, इसमें आपको उसकी जरूरत पड़ेगी।