1 सितंबर से पूरे देश में बिजली बिल माफ....क्या सरकार ने दिए हैं ये आदेश जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
बिजली माफी की फोटो और वीडियो लोगों का ध्यान खींचे हुए है। हालांकि रविवार 30 अगस्त को प्रधनामंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में ऐसी कोई चर्चा नहीं की थी।
वायरल पोस्ट क्या है?
DL News नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बनाया गया है। इसका शीर्षक है- बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश मे सबका बिजली बिल होगा माफ लिस्ट में नाम जोड़े। 26 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बिजली बिल माफी योजना के नाम से यूट्यूब पर इस तरह के कई वीडियो हैं।
फैक्ट चेक
इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर हमें नहीं मिली जिससे बिजली बिल माफी वाले दावे की पुष्टि होती हो। केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ( Ministry of Power) की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हमें बिजली बिल माफ किए जाने से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला।
सरकारी एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि सरकार ने बिजली बिल माफी की कोई घोषणा नहीं की है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह फेक है।
ये निकला नतीजा
1 सितंबर से देश भर के बिजली बिल माफ होने का दावा झूठा है। एक यूट्यूब चैनल के जरिए ऐसी फर्जी खबरें शेयर की गई जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। बीते रविवार 30 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम में पीएम ने कई घोषणाएं की। हालांकि बिजली बिल को लेकर उन्होंने कोई बात नहीं की थी।