- Home
- Fact Check News
- जब शाहरुख़ खान के टीपू सुल्तान बनने पर मचा था जमकर बवाल, इस ट्रेलर की सच्चाई ने विरोधियों के उड़ा दिए थे होश
जब शाहरुख़ खान के टीपू सुल्तान बनने पर मचा था जमकर बवाल, इस ट्रेलर की सच्चाई ने विरोधियों के उड़ा दिए थे होश
फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के नाम सैकड़ों खबरें वायरल होती हैं। अब बीते दिनों आमिर खान के फेक इंटरव्यू जमकर शेयर किए गए। बीतों दिनों शाहरुख के राम मंदिर के नाम 5 करोड़ दान करने की फेक खबर वायरल हुई थी। इससे लोग खुश हो गए थे लेकिन खबर फर्जी थी। वहीं इससे पहले किंग खान फर्जी फिल्मों के नाम पठान, और टीपू सुल्तान के तौर पर भी लोगों का विरोध झेल चुके हैं। अब एक बार फिर से बॉलीवुड के बादशाह लोगों के निशाने पर हैं। एक पुराना वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर हो रही हैं। दरअसल पोस्ट में एक फ़िल्म के पोस्टर को शेयर किया गया है जिसमे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान टीपू सुल्तान के किरदार में नज़र आ रहे हैं। पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जिसमें इस फ़िल्म के बहिष्कार करने की मांग की गयी। दरअसल वायरल पोस्ट में दावा है कि टीपू सुल्तान की ज़िन्दगी पर बन रही जिसमें खान अभिनय कर रहे हैं।
फैक्ट चेक में हम आपको इस पोस्ट और ट्रेलर की पूरी सच्चाई बताएंगे-
- FB
- TW
- Linkdin
हाल में आमिर खान तुर्कि के राष्ट्रपति की पत्नी से मिले थे। इसी सिलसिले में वो विरोध झेल रहे हैं। कहावत है कि, गेहूं के साथ घुन भी पिसता है तो शाहरुख खान भी ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। टीपू सुल्तान के नाम से काफ़ी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वायरल पोस्ट क्या है ?
इस पोस्ट के साथ हिंदी में लिखा कैप्शन कहता है 'पूर्ण_बहिष्कार पहचाना नाम तो सुना ही होगा टीपू सुल्तान बहुत बड़ा दुर्भाग्य है हमारे देश का हम हिन्दुस्तानीयों पर कहर बरसाने वालों पर मूवी बनाई जाती है और इनको एक महान योद्धा के रूप में दर्शाया जाता है लाखों हिंदुओं का कत्ल करने वाला सैकड़ों मंदिरों को तोड़ने वाला हमारे ही देश में आज हीरो के रूप में दिखाई दे रहा है। मूवी में एक्टर छाँट के लिए गया है जोकि पक्का जिहादी मानसिकता से ग्रसित है अब हिंदू ही 300 500 का टिकट लेकर इस मूवी को देखेंगे और मजे फिल्म इंडस्ट्री वाले लेंगे। इस देश के वाह रे मेरे देश के दोगले बॉलीवुड भांड…बहिष्कार बहिष्कार बहिष्कार पूर्ण बहिष्कार आवाज दो हम एक हैं। '
हालाँकि इस पोस्ट में सीधे तौर पर शाहरुख खान का नाम नहीं लिया गया है लेकिन हमें अन्य कई पोस्ट्स मिलें जिनमें खान का नाम स्पष्ट रूप से लिखा गया है। इन पोस्ट्स में "अभिनेता भी गद्दार है", " मूवी में एक्टर शाहरुख खान है जो कि एक पक्का जेहादी है" जैसे कैप्शंस का इस्तेमाल किया गया है।
ट्विटर पर भी इस किस्म की पोस्ट्स वायरल हुई है, इस ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें।
फ़ैक्ट चेक
"शाहरुख खान टीपू सुल्तान " कीवर्ड सर्च करने पर पता चला की इस प्रकार के और इससे मिलते जुलते कई वीडियोज़ यूट्यूब पर अपलोड किये गए। साल 2018 में अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। ये वीडियो हर साल शाहरुख, सलमान, आमिर खान को घेरने के लिए वायरल हो जाते हैं।
इसके शीर्षक का हिंदी अनुवाद इस तरह है : " टीपू सुल्तान ट्रेलर शाहरुख की नयी मूवी।" ज़ाऐन खान नामक युवक द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो के विवरण में यह लिखा गया है: भारत के सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान, एक फ़ैन मेड ट्रेलर। इस वीडियो के विवरण को पढ़ने से यह स्पष्ट होता है की यह एक फ़ैन के द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया वीडियो है जहां अन्य फ़िल्मों और वीडियो से लिए गए शॉट्स को मिलाकर इसे तैयार किया गया है।
गौर से देखने पर हमें मालूम हुआ की इसी वीडियो में दिखाए गए दृश्यों को ही कतिथ फ़िल्म के पोस्टर के रूप में शेयर किया जा रहा है।
हमें वीडियो के कमेंट सेक्शन को खंगालने पर यह भी पता चला की हालाँकि इस वीडियो को दो वर्ष पूर्व - सितम्बर 20, 2018 - में अपलोड किया गया था पर हाल ही में इस पर कुछ यूज़र्स द्वारा बहिष्कार किये जाने और मिलते-जुलते कॉमेंट्स किये जा रहे है |
ये निकला नतीजा
हमें गूगल या कहीं किसी न्यूज चैनल/साइट पर शाहरुख खान द्वारा की गयी या निर्माणाधीन ऐसी कोई फ़िल्म की जानकारी अपनी जांच के दौरान नहीं मिली जिसमें वो टीपू सुल्तान के किरदार को पर्दे पर निभा रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से भी को ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें खान द्वारा ऐसे किसी भी किरदार को निभाने को लेकर चर्चा की गयी हो। नेपोटिज्म की बहस के बीच सोशल मीडिया ट्रोलर्स फेक खबरें भी जमकर फैला रहे हैं।