- Home
- Fact Check News
- पाकिस्तान में एक हिंदू के नाम पर स्कूल का नाम बदला गया, जानें क्या है इस दावे का सच
पाकिस्तान में एक हिंदू के नाम पर स्कूल का नाम बदला गया, जानें क्या है इस दावे का सच
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में एक स्कूल का नाम हाल ही में मलाला यूसुफजई के सम्मान में एक हिंदू के नाम पर रखा गया। तस्वीर में अलग-अलग नामों वाले दो बोर्ड वाले स्कूल के एंट्री गेट की तस्वीर दिख रही है। जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच...?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल तस्वीर में क्या है?
वायरल तस्वीर में छोटे बोर्ड पर सेठ कूवरजी खिमजी लोहाना गुजराती स्कूल लिखा है, जबकि एक बड़ा बोर्ड है, जिसपर लिखा है, मलाला यूसुफ जई सरकार, गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल मिशन रोड कराची।
तस्वीर के साथ कैप्शन है, ऐसा ही हुआ होगा। तेजो महल ताजमहल बन गया। राम मंदिर बाबरी बन गया और काशी मंदिर ज्ञानवापी बन गया। ऐसी हजारों कहानियां हैं, लेकिन यह उन सबमें सबसे नया है।
वायरल तस्वीर का सच?
एशियानेट न्यूज ने वायरल तस्वीर की पड़ताल की तो ये फेक फोटो निकली। साल 2012 में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के नाम पर SKKLGS का नाम बदल दिया गया था। लेकिन हाल ही में सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गनी ने कहा कि फिर से पुराना नाम रखा जाएगा।
पड़ताल में क्या पता चला?
वायरल पोस्ट से संबंधित कुछ कीवर्ड डालने पर कई लिंक खुले। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कराची स्कूल के नाम बदलने को लेकर एक नया नाटकीय मोड़ आया है। सिंध सरकार पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लगातार अभियान चलाए जाने के बाद स्कूल के मूल नाम को बहाल करने के लिए तैयार हो गई है।
6 फरवरी 2012 को SKKLGS का नाम बदलकर मलाला कर दिया गया। कराची के गुजराती सिंधी समुदाय में कूवरजी खिमजी एक बहुत सम्मानित नाम है। उन्होंने शिक्षा और कराची के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया था।
निष्कर्ष
2012 में मलाला के नाम पर SKKLGS का नाम बदल दिया गया था। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर विरोध करने के बाद सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गनी ने पुष्टि की कि स्कूल का पुराना नाम फिर से रखा जाएगा।