- Home
- Fact Check News
- Fact Check: खादी 999 रुपये में बेच रहा है सिर्फ 3 फेसमास्क, जानें इस वायरल पोस्ट की सच्चाई
Fact Check: खादी 999 रुपये में बेच रहा है सिर्फ 3 फेसमास्क, जानें इस वायरल पोस्ट की सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाले खादी इंडिया को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहीं हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि खादी इंडिया रु. 999 में 3 फेस मास्क बेच रहा है। साथ ही इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि खादी ने महात्मा गांधी की तस्वीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ बदल दिया है।
क्या दावा किया जा रहा है?
दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की तस्वीर महात्मा गांधी से रिप्लेस करके ऊंची कीमतों पर खादी मास्क बेचे जा रहे हैं। यूजर्स आपदा में अवसर खोजने की बात कह सरकार पर तंज कस रहे हैं।
फैक्ट चेक
हमने कीवर्ड्स के साथ न्यूज़ सर्च किया। हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें खादी इंडिया द्वारा फेसमास्क लॉन्च करने की बात कही गई थी। मगर हमें कहीं भी इन मास्क्स के इतनी ऊँची कीमतों पर बेचे जाने की कोई खबर नहीं थी।
एएनआई न्यूज एजेंसी की एक खबर में कहा गया कि “कोरोना वायरस के मद्देनजर, खादी इंडिया ने अनोखा ट्रिपल लेयर्ड मास्क लांच किया है।”
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने खादी द्वारा फेसमास्क के लॉन्च के बारे में ट्वीट भी किया था। यहां भारत सरकार के अधीन खादी द्वारा उत्पादित फेस मास्क्स में और दावे में दिखाए गए फेस मास्क्स में स्पष्ट रूप से अंतर देखा जा सकता है।
वायरल पोस्ट के विषय में केवीआईसी ने मीडिया को बताया गया “ये आधिकारिक खादी फेस मास्क्स नहीं हैं। इन मास्कस के निर्माता धोखे से खादी के नाम का उपयोग कर रहे हैं। हमारे आधिकारिक खादी मास्क 30 रुपये से शुरू होते हैं।”
केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि वायरल दावा फर्जी है।
ये निकला नतीजा
खादी इंडिया फेसमास्क को Rs.999 (3 मास्क) में नहीं बेच रहा है और इसने महात्मा गांधी की तस्वीर को पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ नहीं बदला गया है। वायरल पोस्ट फर्जी है।