- Home
- Fact Check News
- भगवा रंग के होंगे घर-गलियां...राम मंदिर के बाद ऐसी भव्य होगी अयोध्या नगरी? जानें वायरल तस्वीरों का सच
भगवा रंग के होंगे घर-गलियां...राम मंदिर के बाद ऐसी भव्य होगी अयोध्या नगरी? जानें वायरल तस्वीरों का सच
करियर डेस्क. Ayodhya Saffron Wash House Photos Viral Fact Check: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन होने वाला है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े चेहरे पहुंचने वाले हैं। इस ऐतिहासिक दिन के लिए अयोध्या को सजाया संवारा भी जा रहा है। इसी को लेकर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में भगवा रंग में रंगे गए कुछ घर दिख रहे हैं, जिन पर हिंदू देवी-देवताओं की पेंटिंग बनी है। लोगों का दावा है कि अयोध्या नगरी कुछ ऐसी नजर आने वाली है। ये सभी तस्वीरें अयोध्या की बताकर शेयर की जा रही हैं।
फैक्ट चेक (Fact Check) में इन वायरल तस्वीरों का सच सामने आया है-
- FB
- TW
- Linkdin
तस्वीरों में एक गली में इस तरह के काफी घर देखे जा सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें अयोध्या की हैं, जिसे राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए भगवा रंग में सजाया गया है।
वायरल पोस्ट क्या है?
अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन से पहले इस तरह की कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अभी तक हज़ारों लोग ऐसी पोस्ट शेयर कर चुके हैं। तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, "अयोध्या तैयार, पूरे अयोध्या शहर को भगवा रंगों से सजा दिया बोलो जोर से जय श्री राम।"
फेसबुक पर ये तस्वीरें काफी वायरल हैं औऱ अधिकतर ग्रुप में शेयर की जा रही हैं। सभी जगह एक जैसा ही दावा किया जा रहा है।
फैक्ट चेक
गूगल पर खोजने से हमें इन तस्वीरों के बारे में कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं। इन खबरों के मुताबिक, ये तस्वीरें प्रयागराज की हैं, जहां पर कुछ दिन पहले योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने घर के आसपास के घरों को भगवा रंग में रंगवा दिया और देवी-देवताओं की पेंटिंग भी बनवा दी।
मंत्री पर आरोप भी लगा था कि उनके आदमियों ने बिना अनुमति के लोगों के घरों को भगवा रंग में जबरन पोत दिया है। इलाके के लोगों ने इसका विरोध भी किया था।
इस मामले में मंत्री के समर्थकों के खिलाफ दो लोगों ने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करा दी थी। ये सभी रिपोर्ट्स इसी महीने की 14 और 15 जुलाई को प्रकाशित हुई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में नंद गोपाल गुप्ता नंदी का कहना था कि वे इलाके का सौंदर्यीकरण करा रहे हैं और आध्यात्मिक लुक देना चाहते हैं। उनका कहना था कि इस सौंदर्यीकरण का वही लोग विरोध कर रहे हैं, जो दूसरी पार्टियों से जुड़े हैं।
ये निकला नतीजा
यहां पर ये बात साफ़ हो जाती है कि ये तस्वीरें प्रयागराज की हैं, न कि अयोध्या की। हालांकि, राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या को भी सजाया जा रहा है। अयोध्या में भूमि पूजन के लिए चल रही तैयारी रही हैं लेकिन ऐसी तस्वीरें किसी मीडिया रिपोर्ट में सामने नहीं आई हैं।