- Home
- Fact Check News
- 'लॉकडाउन में भूख से तड़पकर मर गया रिक्शाचालक?'...भयानक तस्वीर देख रो पड़े लोग, जानिए सच क्या?
'लॉकडाउन में भूख से तड़पकर मर गया रिक्शाचालक?'...भयानक तस्वीर देख रो पड़े लोग, जानिए सच क्या?
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई जगहों पर राशन की किल्लत से भी लोग परेशान हैं। लोग भुखमरी से मर रहे हैं। लोग शराब की बिक्री पर सवाल उठा रहे हैं वहीं प्रवासी मजदूर और गरीब लोगों की समस्याओं के लिए लिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक मजदूर की तस्वीर के साथ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। पर तस्वीर की सच्चाई कोई नहीं जानता था।
वायरल पोस्ट क्या है?
फेसबुक पर अहमद फारूखी ने ये तस्वीर पोस्ट की है। फोटो पर कैप्शन में लिखा है कि, कोरोना क्या लोग भुखमरी से मर जाएंगे।
क्या दावा किया जा रहा है?
दावा किया जा रहा है कि इस रिक्शेवाले की मौत भुखमरी से हुई है। राशन न मिलने के कारण वो अपने रिक्शे पर ही दम तोड़ दिया।
सच क्या है?
वायरल तस्वीर करीब तीन साल से इंटरनेट पर उपलब्ध है। हमें यह तस्वीर ब्लॉगिंग व सोशल मीडिया वेबसाइट Steemit पर भी मिली। रितुपर्णा घोष नामक यूजर ने यह तस्वीर सितंबर 2017 को अपलोड की थी। तस्वीर के साथ मौजूद कैप्शन के अनुसार, यह रिक्शाचालक नशे की हालत में कुछ इस तरह सोया हुआ था। इसके बाद से यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर साल 2018 में मीम्स के तौर पर भी इस्तेमाल की जा चुकी है।
तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें सड़क के बीच में बैरिकेड दिखाई दिया, जिस पर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस लिखा नजर आया। इससे यह कहा जा सकता है कि यह तस्वीर कोलकाता में ली गई थी।लॉकडाउन के दौरान ऐसी और भी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिनके जरिए दावा किया गया है कि तस्वीरों में दिखने वालों की मौत भूख के कारण हुई।
(Demo Pic)
ये निकला नतीजा-
वायरल हो रही तस्वीर करीब तीन साल पुरानी है। इसका कोरोना वायरस या लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है। कोलकाता इस समय रेड जोन में है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद ताजा आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1259 केस दर्ज किए जा चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में कोलकाता में कोरोना वायरस कंटेनमेंट जोन्स में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें कई जगह कुछ छूट भी दी गई है। जिसमें जरूरत के सामान की दुकानें, चाय की टपरी, वाइन शॉप आदि शामिल हैं।