ट्रैफिक पुलिस ने रोका, तो गुस्से में बाइक को आग लगाकर कहा- लो रख लो
हरियाणा के सोनीपत में एक शख्स ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान गुस्से में आकर अपनी बाइक को आग लगा दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, शख्स वहां से रफूचक्कर हो गया। अब पुलिस उसे ढूंढते फिर रही है।
13

सोनीपत. यहां एक युवक ने गुस्से में आकर अपनी ही बाइक को फूंक डाला। वो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान रोके जाने से नाराज था। बताया जा रहा है उसके पास डाक्यूमेंट नहीं थे।
23
गोहाना रोड पर ओवरब्रिज के नीचे पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान यह बाइक सवार वहां से गुजरा। पुलिस ने उसे रोका और कागजात दिखाने को बोला। शख्स के पास कागजात नहीं थे। उसने पहले आनाकानी की और फिर बहस करने लगा। जब बात नहीं बनी, तो उसने साइड में बाइक खड़ी करने का बहाना बनाया।
33
शख्स साइड में बाइक को लेकर गया। पुलिसवाले तक तक दूसरे वाहनों को रोकने लगे। अचानक शख्स ने बाइक की पेट्रोल टंकी खोली। एक माचिस निकालकर तीली सुलगाई और फिर उसे टंकी में फेंक दिया। अचानक बाइक को आग में घिरा देखकर आसपास अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वो शख्स वहां से भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया। बाद में पुलिस ने जैसे-तैसे आग बुझाई। बाइक जल जाने से उसका नंबर ट्रेस नहीं हो पाया है। पुलिस को आशंका है कि बाइक चोरी की भी हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos