- Home
- States
- Haryana
- अंतिम मैसेज में लिखा-'मेरे शव से 10 फीट दूर रहना' और कोरोना पॉजिटिव व्यपारी ने लगा ली फांसी
अंतिम मैसेज में लिखा-'मेरे शव से 10 फीट दूर रहना' और कोरोना पॉजिटिव व्यपारी ने लगा ली फांसी
अंबाला. हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कोरोना पॉजिटिव 55 साल के मरीज ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शुरुआती जांच में सुसाइड का कारण कोरोना का खौफ बताया है।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह घटना अंबाला के मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को सामने आई है, जहां यमुनानगर के जगाधरी सेक्टर 17 में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी ने यह खौफनाक कदम उठाकर अस्पताल की बाथरूम में जाकर अपनी जान दे दी। (प्रतीकात्मक फोटो)
बता दें कि मृतक ने मरने से पहले अपने परिवार वालों को एक मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा था कि 'अंतिम संस्कार के समय सभी लोग उससे 10 फीट की दूरी पर रहें'। (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस के मुताबिक, मृतक की 13 जून कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जहां उसको इसी दिन यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि दो दिन पहले उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी। जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, वहीं उसके परिवार के अन्य लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)
मरीज ने बाथरूम जाने के लिए वेंटिलेटर हटवाया था। काफी देर हो जाने के बाद वह नहीं लौटा, तो हमने उसकी तलाश शुरू की। जब बाथरूम खोला तो वह अपने पेंट-शर्ट का फंदा बनाकर लटका हुआ था।