- Home
- States
- Haryana
- ऑटो वाले की बेटी को दिल्ली कोर्ट ने सुनाई 24 साल की सजा, 4 शादियां की लेकिन हर बार मारे गए पति
ऑटो वाले की बेटी को दिल्ली कोर्ट ने सुनाई 24 साल की सजा, 4 शादियां की लेकिन हर बार मारे गए पति
- FB
- TW
- Linkdin
12 साल की बच्ची को ड्रग्स देकर कराया देह व्यापार
दरअसल, ये मामला एक 12 साल की एक नाबालिग से जुड़ा है, दोषी संदीप बेदवाल ने साल 2009 में नाबालिग को प्यार और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया और एक सीमा नाम की महिला को बेच दिया। जहां उस महिला ने जबरन देह व्यापार कराया। फिर पीड़ित बच्ची को सोनू पंजाबन ने खरीदा था। सोनू ने उसे ड्रग्स दिया और देह व्यापार के धंधे में इस्तेमाल किया। जिसके बाद मौका पाकर पीड़ित लड़की 7 फरवरी 2014 को वहां से भाग गई और 9 मई को नजफगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को आप बीती बताई। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।
अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन गई सोनू पंजाबन
सोनू पंजाबन के खिलाफ दिल्ली के थानों के अलावा कई राज्यों में सेक्स रैकेट चलाने के मामले दर्ज हैं। देह व्यापार में सोनू इतना बड़ा नाम हो गई थी कि उसके ऊपर फिल्में तक बनने लगीं। अपराध की दुनिया में आने के बाद उसने अपना नेटर्वक धीरे-धीरे बढ़ा लिया। जिसके चलते वह कोरोड़ों की संपत्ति की मालिक बन गई। लेकिन इस दौरान उलने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करके रख दी।
पूरी फिल्मी है सोनू पंजाबन की कहानी
सोनू पंजाबन को डॉन की तरह रहना ही पसंद है, इसिलए तो वह जब कभी कोर्ट में पेश होने के लिए आती है तो वो अपना चेहरा नहीं ढ़कती है। बताया जाता है कि उसे टीवी, न्यूज चैनल और अखबारों में अपना चेहरा दिखाना काफी पसंद है। बता दें कि सोनू पंजाबन की कहानी पूरी फिल्मी है। उसके नाम से बॉलीवुड में फिल्में भी बनी हैं, फुकरे फिल्म में भोली पंजाबन का किरदार सोनू पंजाबन का ही असल किरदार है।
जिससे भी शादी उसकी हो गई मौत
जानकारी के मुताबिक, सोनू पंजाबन ने हत्या में अपना जुड़ने के बाद रोहतक के नामी गैंगस्टर विजय सिंह से लव मैरिज कर ली। उस वक्त विजय सिंह का नाम कुख्यात अपराधियों में से एक था। जिसको स्पेशल टीम एसटीएफ ने एक एन्काउंटर मार गिराया था। इसके बाद वह नजफगढ़ के दीपक के संपर्क में आई, लेकिन 2003 में असम पुलिस ने उसको भी मार गिराया। फिर सोनू ने दीपक के भाई हेमंत से शादी कर ली और वह गीता से सोनू पंजाबन बन गई। लेकिन उसकी किस्मत में कोई हमसफर लिखा ही नहीं था। इसलिए 2006 में गुड़गांव पुलिस ने हेमंत को भी ढ़ेर कर दिया। इसके बाद सोनू पंजाबन जिस्म के धंधे में उतर गई और नाबालिग लड़कियों को इसका शिकार बनाने लगी।
ऑटो ड्राइवर की बेटी है लेडी डॉन
सोनू पंजाबन उर्फ गीता अरोड़ा का जन्म 1981 में दिल्ली की गीता कॉलोनी में हुआ था। उसके पिता ओम प्रकाश अरोड़ा पाकिस्तान के रेफ्यूजी थे, जो बंटवारे के बाद हरियाणा के रोहतक में रहने लगे थे। जहां गीता के पिता काम की तलाश में रोहतक से दिल्ली आ गए और वह ऑटो चलाने लगे। लेकिन किसको पता था कि यह ऑटो ड्राइवर की बेटी एक दिन लेडी डॉन बन जाएगी।
कई अपराधों में हुई उसको सजा
सोनू पंजाबन सबसे पहले 31 अगस्त 2007 को अरेस्ट हुई थी। तब वो बेल पर रिहा हो गई थी, लेकिन नवंबर 2008 में दोबारा अरेस्ट हुई। उसके बयान के मुताबिक 2003 में पिता के देहांत के बाद वो प्रॉस्टिट्यूशन में एक्टिव हुई थी। अप्रैल 2011 में पहली बार सोनू पंजाबन पर MCOCA लगा था। इस एक्ट के तहत उसे तिहाड़ जेल भेजा गया था। नवंबर 2012 में सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में सुसाइड अटैम्प्ट किया। उसने पहले नींद की गोलियां लीं और फिर लॉकअप के अंदर ही फांसी पर लटकने की कोशिश की।