- Home
- States
- Haryana
- बड़ा शातिर है ये शख्स: फेसबुक पर किया प्यार का इजहार, गर्लफ्रेंड सामने आई तो उतार दिया मौत के घाट
बड़ा शातिर है ये शख्स: फेसबुक पर किया प्यार का इजहार, गर्लफ्रेंड सामने आई तो उतार दिया मौत के घाट
| Published : Dec 14 2019, 12:16 PM IST / Updated: Dec 14 2019, 12:21 PM IST
बड़ा शातिर है ये शख्स: फेसबुक पर किया प्यार का इजहार, गर्लफ्रेंड सामने आई तो उतार दिया मौत के घाट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
सूत्रों के मुताबिक, जिम मालिक हेमंत लांबा और दीप्ती गोयल की 3 महीने पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों में धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और चैटिंग करने लगे। लेकिन दोनों की आमने-सामने मुलाकात एक बार भी नहीं हुई थी। दोनों सिर्फ ऑनलाइन ही बातें करते रहे।
25
जहां दीप्ति आरोपी के साथ जिंदगीभर साथ रहने का सपना तक देखने लगी थी। लेकिन हेंमत तो सिर्फ उसको धोखा दे रहा था। उसके दिल में लड़की के लिए कोई सच्चा प्यार नहीं था। वह एक साथ कई लड़कियों को डेट कर रहा था। फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर लड़कियों को अपने जाल में फसांता था।
35
जानकारी के मुताबिक, हेमंत और दीप्ती ने 6 दिसंबर को मिलने की तारीख तय हुई। लेकिन जब हेमंत पहली बार फेस टू फेस दीप्ति से मिला तो वह उसको पसंद नहीं आई। फिर वह दिनभर दिल्ली में एक किराए की कार से घूमते रहे। इसके बाद शाम होते ही हेमंत गुड़गांव की ओर चल दिया। जहां रास्ते में उसने दीप्ति को चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर लाश को धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड पर 7 दिसंबर की अल सुबह फेंक दिया।
45
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह जिस कार में दिनभर घूमे थे वह एक किराए की कैब थी। जो उसने दीप्ति के मोबाइल से बुक की थी। अब उसको यह डर लगने लगा कि पुलिस उस तक कभी भी पहुंच सकती है। इसलिए उसने कैब ड्राइवर को भी मौत के घाट उतार दिया।
55
पुलिस ने हेमंत से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस और इनोवा बरामद की है। रेवाड़ी पुलिस ने गुरुवार को उसे अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है।