- Home
- States
- Haryana
- इस दुल्हन की शादी देखने बिन बुलाए पहुंचे लोग, कहा- हर किसी की किस्मत इस बेटी जैसी नहीं होती
इस दुल्हन की शादी देखने बिन बुलाए पहुंचे लोग, कहा- हर किसी की किस्मत इस बेटी जैसी नहीं होती
पलवल (हरियाणा). मॉडर्न युग में हर कोई अपनी शादी को स्पेशल और यादगार बनाना चाहता। क्योंकि इसे नई जिंदगी की शुरुआत भी कहा जाता है। ऐसी ही एक अनोखी शादी हरियाणा में देखने को मिली।जहां दूल्हा अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से घर लेकर आया। इस शादी में हेलीकॉप्टर को देखने वालों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी थी। कई लोग तो ऐसे थे जो बिना बुलाए इस विवाह में शामिल हुए थे। क्योंकि उनको विमान वाली दुल्हनिया जो देखनी थी। सब यही कह रहे थे कि देखो ये बेटी कितनी खुशकिस्मत वाली है।
| Published : Feb 20 2020, 10:25 AM IST / Updated: Feb 20 2020, 02:57 PM IST
इस दुल्हन की शादी देखने बिन बुलाए पहुंचे लोग, कहा- हर किसी की किस्मत इस बेटी जैसी नहीं होती
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दरअसल, यह शादी बुधवार को हरियाणा के पलवल जिले में हुई। पेलक गांव के रहने वाले दीपक दत्त की शादी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मास्टर श्याम लाल शर्मा की बेटी डिंपल के साथ हुई।
25
मीडिया से बातचीत के दौरान दुल्हन ने बताया, कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि शादी इतनी यादगार होगी। उसका होने वाला पति उसको हेलीकॉप्टर से लेने पहुंचेगा। इस दिन को मैं जिंदगीभर नहीं भूल पाऊंगी।
35
बता दें, दीपक के पिता भारतीय सेना में जवान थे। बचपन में ही दीपक के सिर से उसके पिता का साया उठ गया था। वो यादगार शादी करना चाहता था।
45
दीपक अपने सभी भाई-बहनों में सबसे बड़ा है। पढ़ाई-लिखाई के सफर और पिता के बिना घर की चिंता ने दीपक को समय से पहले मजबूत बना दिया। दीपक दुबई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर जैसे महत्वपूर्ण पद पर दो साल तक रहा है। फिलहाल वो हरियाणा में एक रीटेल मैनेजमेंट कंपनी में जॉब कर रहा है।
55
दीपक के गांवावालों में हेलीकॉप्टर से डोली आने की खबर से भारी उत्साह था। उसको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।