- Home
- States
- Haryana
- हरियाणा में बीजेपी का चक्रव्यूह: जीत के लिए कांग्रेसी दिग्गजों को चबाने पड़ रहे हैं लोहे के चने
हरियाणा में बीजेपी का चक्रव्यूह: जीत के लिए कांग्रेसी दिग्गजों को चबाने पड़ रहे हैं लोहे के चने
| Published : Oct 09 2019, 04:47 PM IST / Updated: Oct 09 2019, 05:34 PM IST
हरियाणा में बीजेपी का चक्रव्यूह: जीत के लिए कांग्रेसी दिग्गजों को चबाने पड़ रहे हैं लोहे के चने
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
गढ़ी सांपला: हुड्डा के सामने दुर्ग बचाने की चिंता- हरियाणा की गढ़ी सांपला विधानसभा सीट रोहतक जिले के तहत आती है। कांग्रेस का चेहरा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां से विधायक हैं। इस वजह से ये सीट हाई प्रोफाइल मानी जाती है। हरियाण के दो बार सीएम रह चुके हुड्डा एक बार फिर इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, चुनावी मैदान में हुड्डा को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने इंडियन नेशनल लोकदल छोड़कर पार्टी में आए सतीश नांदल को उतारा है। नांदल इस सीट पर हुड्डा के खिलाफ 2009 से लगातार चुनावी मैदान में उतर रहे है, लेकिन अभी तक मात नहीं दे सके हैं। भाजपा के रणनीतिकार इसे हुड्डा के खिलाफ चक्रव्यूह के तौर पर देख रहे हैं। सभी तरह के राजनीतिक गुणा भाग के बाद ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह बयान दिया था कि सीट का परिणाम दुनिया देखेगी। हुड्डा के साथ सतीश नांदल भी जाट समुदाय से आते है. जाट वोटों के एक तय प्रतिशत के अलावा, ब्राह्मण, वैश्य, एससी और पिछड़े वोटों को बीजेपी अपने पाले में मानकर चल रही है। पिछले दिनों नगर निगम के चुनाव में सतीश नांदल ने अपने बेटे संचित नांदल को चुनाव में उतारा था, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, भले ही वे जीत से दूर रहे। नांदल यह मानकर चल रहे हैं कि गैर जाट वोट अगर उनके पाले में आ गया तो हुड्डा का हारना तय है। हालांकि 19 साल से हुड्डा का यह इलाका मजबूत गढ़ माना जाता है। ऐसे मे हुड्डा को उसी के दुर्ग में मात देना आसान नहीं है।
25
कैथल: चक्रव्यूह में सुरजेवाला- हरियाणा में कांग्रेस की दूसरी हाई प्रोफाइल सीटो में कैथल सीट का नाम आता है। कांग्रेस का यह मजबूत गढ़ माना जाता है। इस सीट पर लंबे समय से सुरजेवाला परिवार का कब्जा है। राहुल के राइट हैंड माने जाने वाले रणदीप सुरजेवाला हैट्रिक लगाने के मकशद से कैथल सीट से एक बार फिर मैदान में हैं. बीजेपी ने सुरजेवाला को उन्हीं के दुर्ग में घेरने के लिए साल 2000 में इनेलो की टिकट पर विधायक बने लीला राम पर दांव लगाया है। जबकि जेजेपी ने खुराना गांव के मौजूदा सरपंच रामफल मलिक को मैदान में उतारकर कांग्रेस व भाजपा के समीकरण बिगाड़ दिए हैं। कैथल विधानसभा सीट पर अभी तक कुल 14 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से 8 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। हालांकि बदले हुए समीकरण में बीजेपी काफी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में सुरजेवाला के खिलाफ दो तरफा चक्रव्यूह रचा गया है. ऐसे में देखना होगा कि वह कैट्रिक लगा पाते हैं या फिर भाजपा कमल खिलाने में कामयाब रहती है।
35
तोशाम: बंसीलाल की विरासत बचाने की चुनौती- हरियाणा के भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा सीट कांग्रेस की काफी महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के गढ़ कहे जाने वाले तोशाम सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है। बंसीलाल की विरासत को संभाल रही किरण चौधरी मौजूदा समय में विधायक हैं और पार्टी ने एक बार फिर तोशाम सीट से चुनावी मैदान में उतार है। किरण चौधरी को उन्हीं के गढ़ में घेरने के लिए बीजेपी ने शशि रंजन परमार, इनेलो ने कमला पर दांव लगाया है। तोशाम सीट पर कांग्रेस का 2000 से कब्जा है और किरण चौधरी 2005 से इस सीट पर विधायक हैं, लेकिन बदले हुए राजनीतिक समीकरण में इस सीट को बचाए रखना कांग्रेस के लिए आसान नहीं है।
45
आदमपुर: भजनलाल परिवार पर विरासत बचाने की चुनौती- हरियाणा की आदमपुर सीट भजनलाल परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है। आदमपुर सीट पर 1967 के पहले चुनाव में हरिसिंह जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद से इस सीट पर भजनलाल परिवार का दबदबा आज तक कायम है। इस बार के विधानसभा चुनाव में अपना पारिवारिक गढ़ बचाने के लिए भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे हैं। उन्हें न केवल जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ रही है, बल्कि वे अपने परिवार सहित आदमपुर में पिछले तीन माह से डेरा डाले हैं। बिश्नोई की मुश्किलें बीजेपी ने सेलिब्रेटी सोनाली फौगाट को उतारकर बढ़ा दी है। कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई साल 2014 के विधानसभा चुनाव में हांसी से विधायक बनीं थीं। इस बार कुलदीप को 52 साल से उनका पारिवारिक गढ़ रही आदमपुर सीट को बचाने की चिंता है और न केवल वे स्वयं, बल्कि उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई और पुत्र भव्य बिश्नोई भी उनके साथ क्षेत्र में ही डट गए हैं। सोनाली फौगाट बॉलीवुड सेलिब्रेटी हैं और टिक-टॉक से मशहूर हैं। उनका नाम बरवाला हलके से चल रहा था, लेकिन भाजपा ने उन्हें आदमपुर की टिकट देकर सबको चौंका दिया है, लेकिन सोनाली का बाहरी होना एक बड़ी परेशानी बना हुआ है। बिश्नोई के खिलाफ इनेलो से राजेश गोदारा, जेजेपी से रमेश कुमार और बसपा से सतबीर छिंपा चुनाव मैदान में हैं।
55
रेवाड़ी: पिता की विरासत बचाने की चुनौती- रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीवी राव चुनावी मैदान में उतरे हैं, जो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद है। बीजेपी ने इस सीट पर अपने मौजूदा विधायक रणधीर सिंह का टिकट काटकर सुनील यादव पर दांव लगाया है. हालांकि राव इंद्रजीत अपनी बेटी के लिए टिकट मांग रहे थे। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से लगातार छह बार जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव 2014 में मोदीर लहर में चुनाव हार गए थे। ऐसे में उन्होंने इस बार खुद के बजाय अपने बेटे को उतारा है। बीजेपी ने उन्हें घेरने के लिए यादव प्रत्याशी पर ही दांव लगाया है। ऐसे में अजय यादव को अपने बेटे को जिताने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं।