- Home
- States
- Haryana
- न्यूज एंकर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, डेढ़ महीने पहले फेसबुक पर शेयर किया अपना आखिरी बुलेटिन
न्यूज एंकर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, डेढ़ महीने पहले फेसबुक पर शेयर किया अपना आखिरी बुलेटिन
गुड़गांव (हरियाणा). लॉकडाउन में पिछले कई दिनों से लगातार आत्महत्या के मामले लामने आ रहे हैं। ऐसा एक मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है, जहां एक न्यूज एंकर महिला पत्रकार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका की पहचान प्रियंका जुनेजा के रूप में की है।

कमरे में नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
दरअसल, यह मामला पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शुक्रवार सुबह घटी। जहां पर एंकर प्रियंका ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
कई न्यूज चैनल में काम कर चुकी है काम
आखिर प्रियंका किस वजह से इतने बड़े कदम उठाने के लिए मजबूर हुई, अभी तक इस बात का इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि प्रियंका कई निजी न्यूज चैनलों में काम कर चुकी हैं, वर्तमान समय में वह हरियाणा के एक यूट्यूब चैनल में एंकरिंग कर रही थी।
डेढ़ महीने पहले फेसबुक पर शेयर किया था बुलिटिन
पुलिस के मुताबिक, प्रियंका ने 13 जून 2020 को फेसबुक पर अपना आखिरी बुलिटिन पोस्ट किया था। पुलिस प्रियंका के परिजनों से पूछताछ कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
बेटी के मौत के बाद सदमे में माता-पिता
प्रियंका की मौत से उसके दोस्त और माता पिता को गहरा सदमा लगा है। वह अभी तक नहीं जान पा रहे हैं कि उनकी बेटी ने किस बात से इतनी परेशान थी, जो हमको अकेला छोड़कर चली गई। उसको देखकर कभी लगा नहीं कि वह ऐसा कर लेगी।
अपने यूट्यूब चैनल स्टाफ के साथ विनर वाला पोज देकर फोटो सेल्फी खिंचवाती हुई प्रियंका।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।