- Home
- States
- Haryana
- लवमैरिज के कुछ दिनों बाद ही बेवफा हो गया प्रेमी, फिर संपर्क में आया 'भूत', बोली- अब शादी करो..
लवमैरिज के कुछ दिनों बाद ही बेवफा हो गया प्रेमी, फिर संपर्क में आया 'भूत', बोली- अब शादी करो..
अंबाला, हरियाणा. यहां के 'साहा प्राइमरी हेल्थ सेंटर' की नर्स 33 वर्षीय मीनाक्षी सैनी के सुसाइड मामले में नया मोड़ आया है। 12 साल पहले लवमैरिज करने के बाद भी जिंदगी के सुखों से वंचित नर्स की अपने साथ काम करने वाले शख्स से गहरी दोस्ती थी। वो उससे शादी करने का मन बना चुकी थी, लेकिन नया प्रेमी नर्स में सिर्फ अपना 'मनोरंजन' देखता था। वो शादी नहीं करना चाहता था। सबसे बड़ी बात इसी 28 फरवरी को वो गुपचुप तरीके से कहीं और शादी करने जा रहा था। इसकी भनक नर्स को लग चुकी थी। शनिवार रात यानी घटनावाले दिन नर्स और दोस्त अजय के बीच 22 मिनट तक मोाबाइल पर बात हुई थी। इससे पहले वैलेंटाइन-डे पर आधी रात से सुबह तक चैट भी हुई थी। अजय ने मीनाक्षी का नाम परी से सेव कर रखा था। वहीं मीनाक्षी ने अजय का नाम भूत रखा हुआ था। सुसाइड से पहले मीनाक्षी ने चैट में लिख दिया था कि..पंखे से लटककर हमेशा के लिए चुप हो जाएगी।पहले पढ़ें... वैलेंटाइन-डे पर अजय और मीनाक्षी की चैट: परी- कोई लोड नी आने की, भूत- तू जीने देती है,परी- सोजा, परी- सोजा,भूत- नहीं आता,परी- मत आ, भाड़ में जा,भूत- ओके,परी- मैं राजेश (इसी नाम का सिक्योरिटी गार्ड है, इसकी शनिवार को नाइट ड्यूटी थी) के पास जाऊंगी अब,भूत-बकवास न कर,परी-बहुत बोलने लग गया है,परी-सो जा, आराम से,परी-बहुत परेशान कर चुका है अब तू,परी- तुम्हारी फितरत ही गंदी है,परी- घटिया कहीं का,परी-नहीं आना,भूत-डोर तो तूने बंद किया हुआ है,परी - जा अपना काम कर,भूत - क्या नीचे आऊं, तेरा ये ही काम है, ऐसा ही करना था तूने मेरे साथ, मुझे पता था, इसलिए मना कर रहा था,परी - लगता है ज्यादा ही बिजी है, भूत - फिर गलत सुनेगा, मेरे मुंह से।
15

31 वर्षीय नर्स मीनाक्षी सैनी साहा प्राइमरी हेल्थ सेंटर(PHC) रविवार सुबह अपने फांसी पर लटकी मिली थी। जांच में सामने आया है कि शनिवार रात उसने फांसी लगाई थी। घटनावाले दिन नर्स नाइट ड्यूटी पर थी। सुसाइड से पहले उसने अपने दोस्त PHC में इमरजेंसी टेक्निशियन(EMT) अजय से करीब 22 मिनट तक मोबाइल पर बात की थी। मीनाक्षी और अजय के बीच पर्सनल रिश्ते की बातें भी सामने आई हैं। मीनाक्षी ने अपने मोबाइल में अजय का नाम 'भूत' से सेव कर रखा था। वहीं अजय ने उसका नाम परी। इनके बीच वैलेंटाइन-डे पर आधी रात से अगले दिन सुबह 10.51 बजे तक लंबी चैट हुई थी। मीनाक्षी कांट्रेक्ट बेस पर पिछले 8 सालों से PHC में जॉब कर रही थी।
25
अजय ने पुलिस के बताया कि कॉल के बाद उसे कुछ शक हुआ और वो मीनाक्षी के कमरे में पहुंचा। फिर कुंडी तोड़कर उसे एमएम हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार मृतका के पेट और हाथ पर चोट के निशान मिले हैं। वहीं, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे मामला संदिग्ध नजर आया। साहा थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मीनाक्षी के पिता हरकीत सिंह की शिकायत पर अजय, मीनाक्षी के पति कुलदीप शर्मा, ससुर ज्ञान चंद और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। दरअसल, मीनाक्षी के ससुरालवाले इस शादी के खिलाफ थे। सास ने तो उसे कभी स्वीकार ही नहीं किया।
35
पुलिस के अनुसार मीनाक्षी और अजय के बीच गहरी दोस्ती थी। घटना के वक्त अजय PHC या आसपास मौजूद था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि फोकसा निवासी अजय बराड़ा में रहता है। उसकी 28 फरवरी को शादी थी। इससे पहले भी उसका रिश्ता तय हुआ था, लेकिन मीनाक्षी ने तुड़वा दिया था। बताया जाता है कि इस बार अजय ने चुपचाप रिश्ता तय किया था। लेकिन मीनाक्षी को फिर भी पता चल गया। 2-3 दिन पहले उसे खूब हंगामा किया था।
45
मीनाक्षी ने वर्ष, 2009 में कुलदीप नामक शख्स से प्रेम विवाह किया था। शादी के महीनेभर बाद ही कुलदीप ऑस्ट्रेलिया चला गया। इसके बाद उसने वहां ऑस्ट्रेलियन लड़की से शादी कर ली।26 नवंबर 2019 को मीनाक्षी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी घरेलू हिंसा की शिकायत की थी। पिछले साल नवंबर में मीनाक्षी ने दिल्ली में आस्ट्रेलियन हाई कमीशन को को भी कुलदीप की शिकायत भेजी थी।
55
इस मामले में पुलिस ने अजय को भी गिरफ्तार किया है। अजय ने बताया कि वो और मीनाक्षी पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। वो अपनी ससुराल से परेशान थी। अजय के अनुसार, मीनाक्षी उस पर शादी का दबाव बना रही थी। मीनाक्षी तनाव में थी। वो स्ट्रेस दूर करने एविल दवा का इंजेक्शन भी लेती थी। वो अजय से मोबाइल पर लगातार संपर्क में रहती थी।
Latest Videos