काफी पहले से गोपाल कांडा के संपर्क में रही हैं सपना चौधरी, ये वायरल तस्वीरें सबूत
देसी हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी चुनावी माहौल में फिर चर्चा में हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई सपना से इस बार पार्टी खफा हो गई है। वजह है सपना का हरियाणा में बीजेपी की विरोधी हरियाणा लोकहित पार्टी के लिए प्रचार करना।
15

खबर है कि सपना हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सिरसा और रानियां में गोपाल और गोविंदा कांडा के समर्थन में रैली और कार्यक्रम करेंगी। सपना बॉलीवुड सिंहर मीका सिंह के साथ सिरसा में 19 अक्टूबर को प्रचार करेंगी। सपना के इस फैसले से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं।
25
यह पहली बार नहीं है जब सपना कांडा ब्रदर्स के लिए प्रचार कर रही हैं इससे पहले भी सपना कांडा के लिए प्रचार कर चुकी हैं। गोपाल कांडा के साथ सपना की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। सपना की गोवा के कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आई थीं। जिनमें वह एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस के आरोपी गोपाल कांडा के साथ नजर आई थीं।
35
गोपाल कांडा सपना चौधरी से काफी प्रभावित रहे हैं, उन्होंने हरियाणवी डांसर को गोवा स्थित अपने कसीनो के उद्याटन के लिए बुलाया। इस आमंत्रण के लिए सपना ने कांडा को धन्यवाद दिया। सपना ने कांडा के बिग डैडी कसीनो का उद्घाटन किया था। इस दौरान सपना ने कसीनों में अपने हिट सॉन्ग्स पर जमकर ठुमके भी लगाए थे। सपना के डांस वीडियो वायरल हुए थे।
45
गीतिका सुसाइड के आरोपी कांडा के कैसिनों में डांस को लेकर सपना को जमकर आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। जाने-माने बिजनेसमैन गोपाल गोयल कांडा 23 साल की युवती गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं। इस मामले को लेकर कांडा जेल की सलाखों के पीछे भी जा चुके हैं।
55
फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं और सिरसा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सपना ने हाल में कांडा बंधुओं के लिए प्रचार करने का ऐलान कर दिया है।
Latest Videos