- Home
- States
- Haryana
- लॉकडाउन में करियर बिखरते देख नौजवान को कुछ नहीं सूझा..उसने पिता की रिवॉल्वर उठाई और सीने में गोली दाग ली
लॉकडाउन में करियर बिखरते देख नौजवान को कुछ नहीं सूझा..उसने पिता की रिवॉल्वर उठाई और सीने में गोली दाग ली
| Published : Jun 26 2020, 10:46 AM IST
लॉकडाउन में करियर बिखरते देख नौजवान को कुछ नहीं सूझा..उसने पिता की रिवॉल्वर उठाई और सीने में गोली दाग ली
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि रोहित की सुसाइड की अभी पुख्ता वजह सामने नहीं आई है। लेकिन यह माना जा रहा है कि वो लॉकडाउन में मानसिक परेशान था।
25
रोहित के पिता यह मानते हैं कि वो लॉकडाउन में अपने करियर को लेकर चिंतित था। लॉकडाउन के कारण वो बैडमिंटन खेलने नहीं जा पा रहा था। इस वजह से परेशान था।
35
मृतक का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना से परिवार को गहरा सदमा लगा है।
45
मृतक के पिता अजीत सैनी ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि लॉकडाउन में उनका बेटा इतना परेशान हो जाएगा।
55
परिजनों के मुताबिक, रोहित पढ़ने में होशियार था।