- Home
- States
- Haryana
- सुशांत के परिवार से मिले CM खट्टर, खामोश रहे पिता रो पड़ीं बहन..जानें सुसाइड केस का हरियाणा कनेक्शन
सुशांत के परिवार से मिले CM खट्टर, खामोश रहे पिता रो पड़ीं बहन..जानें सुसाइड केस का हरियाणा कनेक्शन
फरीदाबाद (हरियाणा).बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह सुसाइड मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुशांत के पिता के.के. सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से मुलाकत की। बता दें कि यह मु्लाकत फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर और सुशांत के जीजा ओपी सिंह के घर पर हुई। बताया जाता है कि सीएम को देखते ही सुशांत की बहन फूट-पूटकर रोने लगीं, जबकि पिता खामोश बैठे रहे। इस दौरान सीएम ने उनको सांत्वना देते हुए कहा-अब उनको न्याय जरुर मिलेगा, क्योंकि केस अब सीबीआई को ट्रांसफर जो हो गया है।
- FB
- TW
- Linkdin
हरियाणा कैडर के IPS हैं सुशांत के जीजा
दरअसल, सीएम खट्टर शनिवार को बल्लभगढ़ में एक नवनिर्मित सरकारी स्कूल का उद्घाटन करने लिए फरीदाबाद आए थे। इसी दौरन वह सुशांत के परिजनों से मिलने के लिए हरियाणा कैडर के आईपीएस ओपी सिंह के आवास पर गए। बताया जाता है कि ओपी सिंह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बेहद करीबी माने जाते हैं।
हरियाणा से भी है सुशांत केस का कनेक्शन
बता दें कि एक्टर सुशांत सुसाइड केस का कनेक्शन महाराष्ट्र और बिहार के अलावा हरियाणा से भी है। क्योंकि सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में हरियाणा के सीएम ने नीतीश कुमार को फोन कर उनसे राज्य में एक एफआईआर कराने का आग्रह किया था।
मुश्किल घड़ी में सीएम ने बंधाया धैर्य
इस मुलाकात के दौरान सुशांत के पिता केके सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए। सीएम ने परिवार को न्याय के साथ साथ मुश्किल की घड़ी में धैर्य भी बंधाया।
पिता की आंखों से भी छलक आए आंसू
बातचीत के दौरान जब सुशांत सिंह के पिता के.के सिंह रोने लगे तो सीएम उठकर उनके पास गए और धैर्य बंधाया। इस दौरान बेटी रानी ने पिता को आंसू पोंछने के लिए रुमाल दिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुशांत के पिता के.के. सिंह और उनकी बहन रानी सिंह बातचीत करती हुईं।
सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अब उनकी मौत के मामले की जांच कर रही है।