- Home
- Lifestyle
- Health
- कोविड-19 में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कारगर साबित हो सकता है जायफल, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
कोविड-19 में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कारगर साबित हो सकता है जायफल, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
कोरोना की दूसरी लहर को लेकर कहा जा रहा है कि वो अब खत्म होने के पीक पर है। पिछले 24 घंटे में देश में 3.43 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस आंकड़े को देखने के बाद लग रहा होगा कि कैसे केस कम है। दरअसल, इन आंकड़ों के सामने कोरोना से ठीक होने वाले 3.44 लाख लोग हैं। इस समय तेजी से कोविड संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। ऐसे में एक सफल और कारगर घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप तीसरी लहर आने से पहले ही अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं। आइए जानते हैं ये कैसे कारगर है...
- FB
- TW
- Linkdin
जायफल से इम्यूनिटी बढ़ाने का पुराना नुस्खा है। ये एक गर्म मसाला है, जिसका उपयोग मिठाई का स्वाद बदलने के लिए किया जाता है। इसमें स्ट्रॉन्ग एंटीबैक्टीरियल पदार्थ पाया जाता है, जो कि इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है।
जायफल में होता है हई फाइबर
जायफल में हाई फाइबर पाया जाता है। आप अपनी चाय में थोड़ा जायफल का पाउडर उपयोग कर सकते हैं।
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कैसे करें जायफल का उपयोग
एक कप गर्म दूध, आधा चम्मच हनी, पीसी हुई इलायची और 2 चुटकी जायफल का पााउडर। इससे इम्यूनिटी ही स्ट्रॉन्ग नहीं होगी बल्कि आपकी रात की नींद भी बेहतर होगी।
जायफल से हेल्थ को होने वाले फायदे
जायफल का सेवन करने से अनिद्रा से परेशान लोगों की समस्या दूर होती है। ये इन लोगों के लिए बेहतर है। लेकिन, लंबे समय तक इसका हर दिन सेवन करना होगा।
दूध के साथ जायफल का करें सेवन
अगर आप अनिद्रा की बीमारी से जूझ रहे हैं तो इस समस्या को दूर करने के लिए सोने से पहले चुटकी भर जायफल पाउडर का एक गिलास दूध के साथ सेवन करें।
गैस के पेशेंट के लिए भी बेहतर है जायफल
जोड़ों के दर्द के इलाज के लिए भी जायफल काफी बेहतर है। मिरिस्टिसिन, एलेमिसिन, यूजेनॉल और सैफरोल जोड़ों के दर्द के लिए सबसे बेहतर है। जायफल गैस की बीमारी से मुक्त करने के लिए भी बेहतर है।
जायफल से अच्छी होती है सेक्स पावर
जायफल से सेक्स पावर भी ठीक होती है। ये libido और potency दोनों को ही बढ़ाती है। इसके साथ ही कहा जाता है कि यूजेनॉल जायफल है, जो कि दांत दर्द को भी खत्म करता है।
जायफल से कंट्रोल होता है ब्लड शुगर
जायफल का सेवन करने से ब्लड शुगर जैसी समस्याएं भी कम होती है।
नोट: Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona