Omicron का एक लक्षण हाइपोस्मिया भी हैं, कोरोना को मात देने के लिए ऐसे करें पहचान
- FB
- TW
- Linkdin
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) की मानें तो अभी तक कोई ऐसे प्रमाण नहीं मिले हैं जिससे यह कहा जाए सके कि COVID-19 के लक्षण से अलग ओमिक्रॉन के लक्षण होते हैं। हालांकि हाइपोस्मिया का इसका एक लक्षण माना गया है। जो कि कोरोना के शुरुआत से ही इसे देखा गया है।
हाइपोस्मिया अगर किसी को तो उसे तुरंत कोविड के भी जांच करानी चाहिए। क्योंकि इसके संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। हाइपोस्मिया नाक द्वारा महसूस होने वाला सिमटम्स है।
हाइपोस्मिया में सूंघने की शक्ति आंशिक रूप से चली जाती है। जब यह बढ़ जाती है तो एनोस्मिया में बदल जाती है। जिसमें सूंघने की क्षमता पूरी तरह चली जाती है। कोरोना के दौरान कई लोगों में देखा गया कि उनकी स्मेल पावर पूरी तरह से खत्म हो गई थी। जबकि कुछ लोगों में यह आंशिक रूप से गया था।
हाइपोस्मिया किसी प्रकार की एलर्जी से भी होती है। इसके अलावा वायरल इंफेक्शन भी हाइपोस्मिया का कारण बन सकते हैं। संक्रमण के इलाज से यह भी ठीक हो जाता है।
तो अगर आपको भी हाइपोस्मिया के लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत कोरोना के जांच कराएं। इसके अलावा गले में खराश, छींक बहती नाक, बिना कफ वाली खांसी, बोलने में दिक्कत, मांसपेशियों में दर्द, गंध ना आना, अधिक बुखार, लगातार खांसी, सांस लेने में समस्या, थकान महसूस होना, भूख में कमी, डायरिया इसके लक्षण हैं।
हालांकि भारत अभी चीन जैसी आफत से दूर है। यहां ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट का प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। सरकार ने सबसे अपील की है कि वो कोरोना गाइडलाइंस को जरूर फॉलो करें। मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। नए साल का उत्सव शुरू होने वाला है, ऐसे में सतर्कता जरूर बरतें।
और पढ़ें:
बेडरुम में पत्नी पति के सहकर्मी के साथ कर रही थी रोमांस, बेबी मॉनिटर ने खोले बेवफाई के सारे राज