- Home
- Lifestyle
- Health
- क्या मोटापा कम करवाने के लिए आप भी करवाना चाहते हैं सर्जरी? तो उससे पहले जान लें इसकी सारी प्रोसेस और खर्चा
क्या मोटापा कम करवाने के लिए आप भी करवाना चाहते हैं सर्जरी? तो उससे पहले जान लें इसकी सारी प्रोसेस और खर्चा
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले आपको बता दें कि फैट रिमूवल सर्जरी दो तरह की होती है। जिसमें पहली होती है बेरिएट्रिक सर्जरी (bariatric surgery) और दूसरी होती है लिपोसक्शन सर्जरी (Liposuction) या प्लास्टिक सर्जरी। इसे सक्शन-असिस्टेड लिपक्टोमी (suction-assisted lipectomy) भी कहा जाता है।
बेरिएट्रिक सर्जरी में पेट के साइज को छोटा कर दिया जाता है जिससे आपको कम भूख लगती है और आप कम खाना खाते हैं। इस सर्जरी से मोटापा और वजन दोनों कम होता है।
दूसरी ओर लिपोसक्शन सर्जरी के जरिए बॉडी को शेप में लाया जाता है। इस तरह की सर्जरी में पर्टिकुलर किसी एक बॉडी पार्ट से फैट निकालकर उसे शेप दिया जाता है ज्यादातर सेलेब्स इसी तरह की सर्जरी करवाना प्रेफर करते हैं।
दोनों ही सर्जरी में रिस्क फैक्टर की बात करें तो यह सिर्फ एक पर्सेंट होता है। लिपोसक्शन और बेरिएट्रिक दोनों सर्जरी ही 99 परसेंट तक सिर्फ मानी जाती हैं। हालांकि, एक परसेंट खतरे के चांसेस भी रहते हैं जिसके चलते हाल ही में एक कन्नड़ एक्ट्रेस की मौत हो गई थी।
अब सबसे जरूरी बात कि इसमें खर्च कितना आता है? तो आपको बता दें कि लिपोसक्शन सर्जरी करवाने में लगभग 50 हजार से 1 लाख का खर्च आता है। तो वहीं बेरिएट्रिक सर्जरी करवाने में 5 लाख या उससे ज्यादा खर्च आ सकता है।
फैट रिमूवल सर्जरी करवाने के लिए आपको एक सही सर्जन की सबसे ज्यादा जरूरत है, उसका क्वालिफिकेशन उसकी एक्सपर्टीज सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में आप किसी एक्सपीरियंस डॉक्टर से ही फैट रिमूवल लिपोसक्शन या बेरिएट्रिक सर्जरी करवाएं।
जिन लोगों को हिमोग्लोबिन की कमी है या ऐसे व्यक्ति जो एनीमिया जैसी बीमारी से जूझ रहा है, तो ऐसे लोगों को फैट रिमूवल सर्जरी नहीं करवानी चाहिए। इसके अलावा ज्यादा स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करने वाले लोगों को भी इस सर्जरी से खतरा हो सकता है।
और पढ़ें: दूध वाली चाय में भूलकर भी ना डालें गुड़, शरीर को हो सकता है ये नुकसान
वजन कम करने के दौरान भूलकर भी ना खाएं ये 4 फल, कम होने की जगह बढ़ेगा वेट