- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- प्रियंका चोपड़ा ने अब जाकर अपनी बोल्ड ड्रेस को लेकर खोला बड़ा राज, सुनकर सभी रह गए शॉक्ड
प्रियंका चोपड़ा ने अब जाकर अपनी बोल्ड ड्रेस को लेकर खोला बड़ा राज, सुनकर सभी रह गए शॉक्ड
| Published : Feb 01 2020, 09:55 AM IST / Updated: Feb 03 2020, 09:47 AM IST
प्रियंका चोपड़ा ने अब जाकर अपनी बोल्ड ड्रेस को लेकर खोला बड़ा राज, सुनकर सभी रह गए शॉक्ड
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
प्रियंका ने हाल ही में यूएस वीकली को दिए एक इंटरव्यू में बताया- "जब मैंने इस ड्रेस को पहनने का फैसला किया था, तो मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो घबरा जाए क्योंकि जब मैं दरवाजे से बाहर निकली तो मैं खदु को बहुत सुरक्षित महसूस कर रही थी।"
27
प्रियंका ने इस बात का भी खुलासा किया कि ड्रेस के डिजाइनर राल्फ और रूसो इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा था अवॉर्ड फंक्शन में किसी भी तरह के वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार न हो जाऊं। प्रियंका ने बताया कि एक सीक्रेट था, इसकी वजह से वे वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बची थी।
37
प्रियंका ने बताया था कि डिजाइनर ने ड्रेस के साथ रेशम की पतली जाली जैसी चीज से ड्रेस को फिट कर दिया था, जिसने उनकी ड्रेस को एक साथ बांधकर रखा था। रेशम का ये टुकड़ा प्रियंका के स्किन टोन की मैंचिग था और इसी वजह से ये कैमरा में नहीं दिख पया। पीसी ने कहा कि लोगों को लगा था कि इसे मैनेज करना मुश्किल होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
47
प्रियंका ने बताया डिजाइनर जह भी उनके लिए ड्रेस डिजाइन करते इस बात का खासतौर पर ध्यान रखते कि कहीं वे वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार न हो जाए। उन्होंने बताया- फैशन को लेकर मैं कभी भी रिस्क नहीं लेती हूं। जब तक मैं खुद को पूरी से आश्वस्त न कर लूं किसी भी आउटफिट को पहनकर बाहर नहीं निकलती। बता दें कि प्रियंका ने राल्फ एंड रूसो की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी। इस इवरी वाइट गाउन की हाउलाइट था इसका एक्स्ट्रा लॉन्ग नेकलाइन। ये नेकलाइन काफी रिवीलिंग था और इसी के बाद लोगों ने प्रियंका को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
57
इस ड्रेस के कारण प्रियंका का सोशल मीडिया पर खूब मजाक भी उड़ा था। इतना ही नहीं लोगों ने प्रियंका के ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। मजाक उड़ने वालों को लोगों को प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर जवाब दिया था। प्रियंका ने लिखा था- 'मैं सोच रही थी कि इस साल की शुरुआत कितनी रोमांचक रही है और अभी तो सिर्फ जनवरी का महीना ही गुजरा है। जिन लोगों से आप प्यार करते हो उन्हें बेतहाशा प्यार करो। आप जैसी जिंदगी जीना चाहते हैं वैसी जिएं। इस समय दुनिया में सभी परेशानियों के साथ, अपने और अपने आस-पास सभी के लिए दयालु रहें। मुझे जो प्यार आप सभी से मिला उसके लिए मैं बहुत ही आभारी हूं और जिनका मुझे प्यार नहीं मिला उसके लिए भी आभारी रहूंगी। आस-पास के लोगों के प्रति दयालु और विनम्र बनें। यह बहुत जरूरी है। यह जिंदगी एक अनमोल तोहफा है।'
67
हिट हॉलीवुड सीरीज 'मैट्रिक्स' में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका सीरीज के चौथी फिल्म में नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपना हॉलीवुड डेब्यू यूएस टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ से किया था। इसके अलावा वह ‘बेवॉच’में भी नजर आ चुकी हैं।
77
अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के अनुसार प्रियंका के मैट्रिक्स सीरीज में जुड़ने की खबरें आखिरी चरण में हैं। हालांकि फिल्म में उनके रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिल्म में प्रियंका के अलावा कीनू रीव्स, कैरी एन मॉस, नील पैट्रिक नजर आएंगे। फिल्म का चौथा पार्ट 21 मई 2021 में रिलीज हो सकती है।