- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, बोलीं, 'हैप्पी बर्थडे जान'
पति के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, बोलीं, 'हैप्पी बर्थडे जान'
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा के 10 साल छोटे पति निक जोनास 27 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 16 सितंबर, 1992 को अमेरीका में हुआ था। इस खास मौके पर पीसी ने निक को बर्थडे विश करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है और उसके साथ रोमांटिक वीडियो शेयर किया। इसमें निक और उनकी पावरफुल केमिस्ट्री नजर आती है। View this post on Instagram The light of my life. Everyday with you is better than the last. You deserve all the happiness in the world. Thank you for being the most generous loving man I have ever met. Thank you for being mine. Happy birthday Jaan. I love you @nickjonasA post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Sep 16, 2019 at 11:41am PDT
14

एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'मेरी जिंदगी की रोशनी। तुम्हारे साथ हर दिन बीते दिन से बेहतर होता है। तुम दुनिया की हर खुशियां डिजर्व करते हो। मैं अब तक जितने भी लोगों से मिली, उन सब में सबसे उदार और लविंग होने के लिए शुक्रिया। मेरा होने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे जान। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।'
24
वीडियो में निक और प्रियंका के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है। दोनों का बॉन्ड, दोस्ती और प्यार रिलेशनशिप को और भी मजबूत बनाता है। बता दें, निक और प्रियंका ने दिसबंर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की थी। प्रियंका निक की शादी 2018 की सबसे चर्चित शादियों में एक रही थी।
34
वहीं अगर बात करें प्रियंका के वर्कफ्रंट तो वे फिल्म 'द स्काई इज पिंक' से बॉलीवुड में सालों बाद कमबैक करने वाली हैं। सोनाली बोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम, रोहित शरफ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
44
हाल ही में फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की स्क्रीनिंग टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी। इस दौरान दर्शकों ने फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया था। इसे देख एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई थीं। वहीं, निक भी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन को देख रो पड़े थे।
Latest Videos