- Home
- Sports
- Cricket
- प्रेग्नेंसी के 7वे महीने में पहली बार अनुष्का ने स्टेडियम में किया ये काम, लेकिन निशाने पर आई होने वाली भाभीजी
प्रेग्नेंसी के 7वे महीने में पहली बार अनुष्का ने स्टेडियम में किया ये काम, लेकिन निशाने पर आई होने वाली भाभीजी
- FB
- TW
- Linkdin
28 अक्टूबर को हुए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
रॉयल चैलेंजर्स की ओर से देवदत्त पडीक्कल ने सबसे अधिक 45 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली और जोश फिलिप ने भी 24 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोहली ने 9, डिविलियर्स ने 15 और गुरकीरत सिंह ने 14 रनों का योगदान दिया।
मैच में एक और ख़ास चीज ये रही कि मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली का विकेट लिया। बुमराह ने आईपीएल में अपना पहला विकेट भी कोहली का ही लिया था और ये उनका सौंवा विकेट था।
इस मैच को भी देखने के लिए अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम पहुंची थी। काले रंग की ड्रेस में स्टेडियम में बैठी अनुष्का के चेहरे के ग्लो ने सभी का ध्यान खींचा। अब उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी वेट नजर आने लगा है।
लेकिन पहली बार अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मास्क लगाए नजर आई। जबसे अनुष्का दुबई गई हैं, तबसे उन्हें किसी भी मैच में मास्क लगाए नहीं देखा गया था। ये पहली बार था कि अनुष्का को मास्क में स्पॉट किया गया।
तस्वीरों में उनके ठीक आगे धनश्री भी बैठी दिखी। लेकिन उन्होंने मास्क को सिर्फ अपने कानों में फंसा कर रखा था। ऐसे में तुरंत लोगों का ध्यान धनश्री पर चला गया।
उन्होंने मास्क ना लगाने के लिए चहल की मंगेतर को ट्रोल कर दिया। बता दें कि कोरोना की वजह से अभी बचाव के सबसे अच्छे तरीकों में मास्क लगाना ही शामिल है।
इससे पहले भी एक बार स्टेडियम में मास्क को मुंह पर लगाने की जगह हाथ में पकड़ने के कारण भी धनश्री ट्रोल हो चुकी हैं। इस बार फिर चहल की होने वाली बीवी मास्क की वजह से निशाने पर आ गई।