जब बीच मैदान विराट कोहली से भिड़ गए थे गौतम गंभीर, सबके सामने हुई थी तीखी नोंक-झोंक
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिकेट में टीम वर्क बहुत ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन कई बार दूसरे टीम के खिलाड़ियों से जुबानी बहस भी हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ था कभी दोस्त रहें विराट और गौतम गंभीर के बीच। आईपीएल 2013 के दौरान हुई दोनों के बीच लड़ाई आज भी चर्चा में है।
गौतम गंभीर और विराट कोहली क्रिकेट के सबसे दमदार खिलाड़ी हैं। इसलिए जब कभी भी आरसीबी का सामना केकेआर के खिलाफ हुआ, मैच अलग ही लेवल पर पहुंच जाता था।
गौतम गंभीर अब क्रिकेट छोड़ चुके हैं, लेकिन साल 2013 के आईपीएल के दौरान जो हुआ वो आज भी दर्शकों को याद होगा। 2013 में आईपीएल सीजन 6 के दौरान गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान में ही बहस हो गई थी।
दरअसल, मैच में आउट होने के बाद विराट पेवेलियन की तरफ जा रहे थे, तभी गौतम गंभीर के साथ किसी बात को लेकर उनकी जबरदस्त बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों को बीच में आकर झगड़ा शांत करवाना पड़ा था।
दोनों के इस झगड़े को मीडिया ने भी खूब मसाला डाल कर परोसा। मैदान पर दोनों के इस व्यवहार को देखते हुए दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया था।
आपको बता दें कि विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ही दिल्ली से हैं। टीम इंडिया के लिए दोनों ने साथ में कई मैच खेल थे। साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में विराट कोहली और गौतम गंभीर की पार्टनरशिप ने एक अहम रोल निभाया था।
इसके बाद दोनों के झगड़े ने साल 2012 में और बड़ा रूप ले लिया, जब विराट ने टीम इंडिया में गौतम की जगह ली और टीम के उप-कप्तान बन गए। उसके बाद मीडिया में दोनों के बीच झगड़े की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ा था।
बताया जाता हैं कि एक समय विराट और गंभीर की आपसी बॉन्डिंग काफी अच्छी थी। गंभीर, विराट को 'चीक्स' कहकर बुलाता थे तो वहीं विराट, गौतम को 'भैया' कहते थे।