- Home
- Sports
- Cricket
- दिल्ली ने जीता मैच तो धोनी ने जीता सबका दिल... देखें DD vs CSK की रोमांचक 15 तस्वीरें
दिल्ली ने जीता मैच तो धोनी ने जीता सबका दिल... देखें DD vs CSK की रोमांचक 15 तस्वीरें
दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रन से मात दी। टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 176 रन का लक्ष्य दिया। दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में धोनी की टीम सिर्फ 131 रन बना सकी। जहां दिल्ली के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, वहीं, पृथ्वी शॉ की मदद करती धोनी की तस्वीर ने सभी का दिल जीत लिया। आईए देखते हैं DD vs CSK की रोमांचक तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 43 गेंद की इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया।
पृथ्वी शॉ को मैच के पहले ओवर में ही जीवनदान मिला। वे आउट हो गए थे। हालांकि, गेंदबाज और कीपर ने अपील नहीं की। इसका फायदा उन्होंने 64 रन बनाकर उठाया।
दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 94 रन जोड़े।
दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए। दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 64 , शिखर धवन ने 35, रिषभ पंत ने 37 और अय्यर ने 26 रन बनाए।
जवाब में उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ना ही चेन्नई के बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकले और ना विकेट बचा पाए। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस ने बनाए।
प्लेसिस ने बनाए। उन्होंने 43 रन की पारी खेली। वहीं, केदार जाधव ने 26, धोनी ने 15 और रविंद्र जडेजा ने 12 रन बनाए।
धोनी लगातार दूसरे मैच में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए।
रविंद्र जडेजा 12 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए।
यह चेन्नई की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 16 रन से मात दी थी। मैच में 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम सिर्फ 200 रन बना पाई थी। वहीं, इस मैच में धोनी की टीम को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली ने इस सीजन का लगातार दूसरा मैच जीता। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहंच गई है।
दिल्ली की ओर से रबाडा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
दिल्ली से मैच हारने के बाद धोनी ने कहा, हमारे गेंदबाजों को लाइन-लेंथ और गति में सुधार करने की जरूरत है। हम बाउंड्री रोकने में सफल नहीं हुए। हालांकि, गेंदबाजों ने कुछ अच्छी गेंद भी फेंकी।
मैदान पर धोनी पृथ्वी शॉ की मदद करते नजर आए। धोनी की इस खेल भावना को लेकर उनकी काफी तारीफ हो रही है।
दिल्ली की सधी हुई गेंदबाजी के चलते चेन्नई की टीम सिर्फ 131 रन बना सकी।