- Home
- Sports
- Cricket
- होंठों पर गुलाबी लिपस्टिक और आंखों में काजल लगाए नजर आई हसीन जहां, खुले बाल में दिखाई ऐसी अदाएं
होंठों पर गुलाबी लिपस्टिक और आंखों में काजल लगाए नजर आई हसीन जहां, खुले बाल में दिखाई ऐसी अदाएं
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल के इस सीजन में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही किंग्स इलेवन पंजाब ने जबरदस्त वापसी की और टॉप टीम आरसीबी को आठ विकेट से मैच हरा दिया। वैसे तो मैच में गजब की बैटिंग हुई, लेकिन बैंगलुरु के स्टार प्लेयर एबी डिविलियर्स ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। मोहम्मद शमी ने उन्हें जल्दी ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इससे रनों की रफ्तार तो कम हुई पर आखिर ओवर में शमी महंगे साबित हुए और 24 रन दिए।
वहीं, पंजाब के क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव हैं। अपनी हॉट फोटोज अपलोड कर वो लोगों को दीवाना बना चुकी है। हर दिन इंटरनेट पर अपने वीडियो और फोटोज शेयर कर वह लोगों का एंटरटेनमेंट करती रहती हैं।
हाल ही में हसीन जहां ने अपनी बेहद ही हॉट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसमें वह खुले बाल, आंखो में ढेर सारा काजल और हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाकर कहर बरपा रही है। हसीन की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
हसीन की इस तस्वीर पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'नाम भी हसीन और देखने में भी हसीन', तो वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी आंखों की तारीफ की और कहा कि इसी पर शमी फिदा हुए थे।
बता दें कि हसीन जहां मॉडल और एक्टर हैं। वे आईपीएल में चीयर लीडर भी रह चुकी है। इसी दौरान उनकी मुलाकात शमी से हुई थी। दोनों ने शादी भी की पर 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और दूसरी महिलाओं से संबंध बनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद से हसीन जहां लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं।
कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर एक यूजर ने लिखा कि ये पापा की परी है इसे उनसे अलग मत करों। तो किसी ने लिखा कि बेटी को बाप के साए की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। बता दें कि शमी पर आरोप लगाने के बाद से हसीन अपनी बेटी के साथ उनसे अलग रह रही हैं।
वैसे तो हसीन के कई पोस्ट काफी विवादित होते है, जिसपर उन्हें जमकर ट्रोल (troll) भी किया जाता है। वे हमेशा अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है, जिसपर कुछ लोग उनकी खूब तारीफ करते हैं, तो वहीं कई बार उन्हें फैंस के गुस्से का भी शिकार होना पड़ता है।