- Home
- Sports
- Cricket
- राजस्थान के इस खिलाड़ी ने धोनी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं, बना डाली इस IPL की सबसे तेज फिफ्टी
राजस्थान के इस खिलाड़ी ने धोनी के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं, बना डाली इस IPL की सबसे तेज फिफ्टी
दुबई. आईपीएल के 13 वें सीजन का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच शारजाह में खेला गया। मैच में राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने आतिशी पारी खेली। संजू सैमसन ने 32 गेंद में 74 रन बनाए। उन्होंने मैच में 19 गेंद पर फिफ्टी जमाई। यह इस आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी है।
- FB
- TW
- Linkdin
संजू सैमसन ने अपनी पारी में 9 छक्के और एक चौका जड़ा। उन्होंने चावला के एक ओवर में 4 छक्के लगाए। इस ओवर में 28 रन बने।
संजू सैमसन ने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े।
सैमसन ने चावला के अलावा रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, सैम कुरन की भी अच्छी खासी खबर ली।
सैमसन ने 231 के स्ट्राइक रेट से अपनी पारी में रन बनाए। संजू लुंगी नगिडी की गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले इस आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी मार्कस स्टोइनिस की थी। उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 20 गेंद पर पचासा जड़ा था।
आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल के नाम है। उन्होंने सिर्फ 14 बॉल पर 50 रन बनाए थे।