- Home
- Sports
- Cricket
- सामने आया हार्दिक पंड्या का बदला हुए लुक, कानों में वही हीरे के टॉप्स लेकिन बालों का किया ऐसा हाल
सामने आया हार्दिक पंड्या का बदला हुए लुक, कानों में वही हीरे के टॉप्स लेकिन बालों का किया ऐसा हाल
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक पंड्या दुनिया के उन खिलाड़ियों में से एक है, जिनके खेल के साथ फैंस उनके स्टाइल के भी कायल हैं। तभी तो वो क्या पहनते हैं? कौन सा स्टाइल फॉलो करते हैं? फैंस को उनके हर मूव्स में दिलचस्पी रहती हैं।
हार्दिक अपने किसी भी स्टाइल को फ्लांट करने से पीछे नहीं रहते है। चाहे अपनी मंहगी घड़ी फैंस को दिखाना हो या अपना नया स्टाइल। कभी वो अपने लाखों के कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी अपने स्टाइलिश जूतों से। उनका स्टाइल किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है।
हाल ही में उनका नया लुक फैंस को काफी आकर्षित कर रहा है। दरअसल, हार्दिक ने रविवार को मैच से पहले अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर में उनका हेयर स्टाइल फैंस को काफी धांसू लगा। उनका ब्लाड लुक और कानों में हीरे के टॉप्स किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे है।
वहीं कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनकी हेयर स्टाइल का खूब मजाक उड़ाया और उनकी तुलना अमरीश पुरी के इस लुक से कर दी। इसपर जमकर मीम्स बनाए जा रहा है।
ट्विटर पर एक यूजर ने हार्दिक की फोटो के 'कोई मिल गया' मूवी में आए जादू के साथ शेयर की और लिखा कि जादू खुश नहीं है क्योंकि पंड्या ने उसकी हेयर स्टाइल कॉपी कर ली।
बता दें कि पांड्या अपने महंगे शौक के साथ ही अपने हेयर स्टाइल के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह मशहूर हेयर डिजाइनर आलिम हाकिम (aalim hakim) से ही अपने बाल सेट करवाते है। लेकिन इस बार उन्होंने दुबई में मैच के दौरान अपना लुक चेंज किया है।
हार्दिक के साथ ही उनकी पत्नी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिलहाल वो अपने पति से दूर मुंबई में अपने ढाई महीने के बच्चे की देखभाल कर रही है। अपने पति का नया लुक उन्हें भी खूब पसंद आया।
बता दें कि हार्दिक नें सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविच (Nataša Stanković) से लॉकडाउन में शादी की और 30 जुलाई को हार्दिक पिता भी बन गए। हाल ही में नताशा ने अगस्त्य के साथ शॉपिंग पर जाती हुई तस्वीर शेयर की थी।