- Home
- Sports
- Cricket
- कानों में झुमके और आंखों में काजल लगाए दिखीं युजी की मंगेतर, शादी से पहले धनाश्री चहल लिखने से हुई ट्रोल
कानों में झुमके और आंखों में काजल लगाए दिखीं युजी की मंगेतर, शादी से पहले धनाश्री चहल लिखने से हुई ट्रोल
- FB
- TW
- Linkdin
दुबई में चल रहे आईपीएल 2020 में क्रिकेटर्स को सपोर्ट करने उनके परिवार के कुछ लोग वहां पहुंचे हैं। आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर भी उनके साथ इस वक्त दुबई में ही हैं।
इसी बीच धनाश्री वर्मा की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ब्लू कलर का कुर्ता पहने चहल की होने वाली पत्नी बेहद खूबसूरत लग रही है।
कानों में झुमके और आंख मारती धनाश्री की ये तस्वीर फैंस के साथ-साथ उनके होने वाले पति को भी बहुत पसंद आ रही है। हजारों लोग उनकी इस तस्वीर पर लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
इस तस्वीर में जो कैप्शन दिया गया है, उसे देखकर युजवेंद्र और उनकी होने वाली पत्नी जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं। दरअसल, इसमें धनाश्री के नाम के आगे चहल लिखा गया है। जिसे देखकर कई लोगों ने कमेंट किया कि 'शादी से पहले ही आपने सरनेम बदल लिया क्या'?
सोशल मीडिया के साथ-साथ चहल की मंगेतर इन दिनों स्टेडियम में भी छाई हुई है। पिछले कुछ मैचों में आरसीबी को सपोर्ट करने धनाश्री वर्मा स्टेडियम पहुंच रही हैं। वे खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर मैच के वीडियो शेयर करती है।
चहल की शानदार परफॉमेंस के पीछे फैंस धनाश्री को लकी चार्म मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके मैच में आने से आरसीबी हर मैच जीत रही है। हालांकि मुंबई इंडियंस के साथ हुआ पिछला मैच आरसीबी हार गई थी। लेकिन इस मैच में चहल ने 2 विकेट चटकाए थे।
बता दें कि धनाश्री और युजवेंद्र चहल ने 2 महीने पहले ही लॉकडाउन के दौरान सगाई की थी। इसके बाद 21 अगस्त को वो आईपीएल के लिए दुबई आ गए थे। इस दौरान वह अपनी मंगेतर के साथ ऑनलाइन तो जुड़े थे लेकिन अब दोनों दुबई में एक साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।