- Home
- Sports
- Cricket
- 99 रन पर आउट हो जमीन पर सिर झुकाए बैठ गए ईशान किशन, 'प्रेमिका' ने सरेआम लिखा ऐसा मैसेज
99 रन पर आउट हो जमीन पर सिर झुकाए बैठ गए ईशान किशन, 'प्रेमिका' ने सरेआम लिखा ऐसा मैसेज
- FB
- TW
- Linkdin
28 सितंबर को आईपीएल में ईशान किशन ने आरसीबी के खिलाग 58 गेंदों में 99 रन बनाए। लेकिन मुंबई इंडियन ये मैच सुपरओवर में हार गई। हार के बाद ईशान की ये तस्वीर काफी वायरल हुई।
स्टेडियम में जमीन पर सिर झुकाए बैठे ईशान को लोगों ने सोशल मीडिया पर चीयर अप करने की कोशिश की। कई लोगों ने लिखा कि मैच भले ही वो हार गए लेकिन दिल जीत लिया।
मैच के बाद ईशान किशन की कथित प्रेमिका अदिति हुंडिया ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक स्टोरी लगाई। इसमें उन्होंने ईशान के 99 पर आउट होकर पवेलियन जाने के मोमेंट को शेयर किया।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा- I am so proud of you baby यानी मुझे आप पर बहुत गर्व है बेबी। इस स्टोरी के बाद दोनों के बीच रिलेशन की बात को और हवा मिल गई है।
आपको बता दें कि अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी है। साथ ही 2018 में उन्होंने मिस सुपरनैचुरल इंडिया का खिताब जीता था।
अदिति पिछले साल आईपीएल के फाइनल से चर्चा में आई थी। इस मैच में कुछ समय के लिए कैमरा अदिति पर फोकस था, जिसके बाद उनके स्क्रीनशॉट हर तरफ शेयर होने लगे। लोग उनके बारे में जानना चाहते थे।
फाइनल मैच में अदिति मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रही थी। इसी दौरान उनका नाम ईशान किशन के साथ जोड़ दिया गया। लेकिन इसकी पुष्टि एक साल बाद भी नहीं हो पाई है
हालांकि, अब बीते मैच के बाद लगाई गई स्टोरी देखने के बाद और ईशान किशन को बेबी लिखे जाने के बाद सभी इसे कन्फर्म मान रहे हैं।