- Home
- Sports
- Cricket
- 5 स्टार होटल का नहीं, इस ठेले का खाना है कोहली का पसंदीदा, बचपन में प्लेट लेकर मांगते थे एक्स्ट्रा अचार
5 स्टार होटल का नहीं, इस ठेले का खाना है कोहली का पसंदीदा, बचपन में प्लेट लेकर मांगते थे एक्स्ट्रा अचार
- FB
- TW
- Linkdin
छोले भटूरे सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़े चाव से खाए जाते है। इसका मजेदार स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है और जब बात दिल्ली के फेमस रामा छोले भटूरे की हो, तो क्या ही कहना।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी डाइट को लेकर हमेशा ही कॉन्शियस रहते हैं। लेकिन वो भी दिल्ली के इन छोले भटूरे के दीवाने हैं।
विराट कोहली के फेवरेट छोले-भटूरे की दुकान दिल्ली के तिलक नगर में है। इसका नाम है रामा छोले भटूरे। इस दुकान में विराट तब आते थे जब वो मशहूर क्रिकेटर नहीं थे।
बता दें कि कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनका स्कूल- कॉलेज और क्रिकेट की ट्रेनिंग दिल्ली में ही हुई थी।
रामा छोले भटूरे की दुकान 23 साल पुरानी है। 13 साल पहले जब विराट कोहली यहां रहते थे तब वो लगभग हर वीकेंड ही यहां छोले भटूरे खाने आते थे।
यहां एक प्लेट भटूरे की कीमत 60-80 रुपए है। यहां के भटूरे इसलिए भी मशहूर है क्योंकि इसके अंदर पनीर की स्टफिंग की जाती है। पूरे दिल्ली में आपको इससे नर्म भटूरे नहीं मिलेंगे।
यहां पर छोलों को स्पेशल मसालों में पकाया जाता है। जिससे इसका स्वाद दोगुना हो जाता है। यहां छोले-भटूरों के साथ हरी चटनी, गाजर और मिर्च के अचार भी सर्व किया जाता है। इसका स्वाद वाकई लाजवाब होता है।
इसी अचार को कोहली एक्स्ट्रा मांग मांगकर खाया करते थे। हालांकि अब डाइट की वजह से वो इसे खाना अवॉयड करते हैं।