- Home
- Sports
- Cricket
- कभी बस में 2 रुपए का किराया देने को मजबूर थे विराट कोहली, आज करोड़ों की गाड़ियों से करते हैं सफर
कभी बस में 2 रुपए का किराया देने को मजबूर थे विराट कोहली, आज करोड़ों की गाड़ियों से करते हैं सफर
स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली का ये जन्मदिन उनके लिए इस वजह से भी खास है क्योंकि 4 साल बाद उनकी टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। विराट कोहली सिर्फ अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि अपनी लेविश लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर है। लेकिन क्या आप जानते है दिल्ली में पला-बढ़ा ये दिल्ली बॉय शुरुआत से अमीरी में नहीं जीया हैं। आज भले ही उनके पास कई गाड़ियां हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब पैसे बचाने के लिए उन्हें बिना टिकट बस में भी सफर करना पड़ा था। इसका खामियाजा उन्हें अपनी जान हाथ पर रखकर चुकाना पड़ा था।
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का आज 32वां जन्मदिन है। इस मौके पर आईसीसी, बीसीसीआई समेत देशभर से कई फैंस की उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
इस समय विराट अपनी टीम और पत्नी के साथ आईपीएल 2020 के लिए दुबई में है। उनकी टीम 4 साल बाद प्ले ऑफ में पहुंची है। आरसीबी का मुकाबला 6 नवंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।
विराट सबसे तेज 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने साथ ही देश के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर भी है। आईपीएल (IPL) में भी उन्हें सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में दिए जाते है।
फोर्ब्स की 2020 की रिपोर्ट के अनुसार कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन क्रिकेटर हैं। वे 26 मिलियन अमेरिकी डॉलर (196.36 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ इस लिस्ट में 66वें नंबर पर है।
दिल्ली के उत्तम नगर की गलियों में पले बढ़े कोहली ने शुरुआत में बहुत मेहनत की। टीम इंडिया में सिलेक्ट होने से पहले वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे।
इस दौरान प्रैक्टिस पर जाने से लेकर अन्य काम के लिए वह डीटीसी की बस में सफर किया करते थे। पैसे बचाने के लिए एक बार तो कोहली ने टिकट भी नहीं ली थी।
एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने बताया था कि टिकिट न लेने के चक्कर में एक बार फंसते-फंसते बचे थे। डीटीसी बस में खुद को स्टॉफ बताना उन्हें भारी पड़ गया था। तब उन्होंने बस से भागकर अपनी जान बचाई थी।
दिल्ली की गलियों से लेकर इंटरनेशल क्रिकेट (International Cricket) तक पहुंचने का कोहली का सफर बहुत ही दिलचस्प रहा। शुरुआत के दिनों में भले ही उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया हो, पर आज उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल रहा है।