- Home
- Sports
- Cricket
- हार्दिक के बर्थडे से 1 दिन पहले बीवी ने बदला लुक, नए अवतार में दूर से ऐसे किया पतिदेव को विश
हार्दिक के बर्थडे से 1 दिन पहले बीवी ने बदला लुक, नए अवतार में दूर से ऐसे किया पतिदेव को विश
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक पंड्या के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले ही नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की। इसमें उन्होंने कैप्शन दिया- फाइनली। नताशा काफी लंबे समय से पाने बाल कटवाना चाह रही थी।
अपनी स्टोरी में ही नताशा ने इसका खुलासा किया। इसमें उन्होंने लिखा कि वो काफी समय से अपने बालों को छोटा करवाना चाह रही थी। लोगों को नताशा का नया लुक काफी पसंद आ रहा है।
वहीं दुबई में पति के जन्मदिन पर नताशा ने उन्हें एक स्पेशल केक भिजवाया। इस केक में हार्दिक के फेवरिट सांग बजता दिखा। नताशा ने इसकी स्टोरी भी शेयर की।
रात को 12 बजे के बाद नताशा हार्दिक की एक शर्टलेस तस्वीर के जरिये उन्हें जन्मदिन विश किया। नताशा के हर पोस्ट में साफ़ नजर आ रहा है कि वो अपने पति को काफी मिस कर रही हैं।
नताशा ने बेटे अगस्त्य और हार्दिक की भी एक स्वीट पिक्चर पोस्ट की। इसमें हार्दिक जन्म के तुरंत बाद बेटे को गोद में लिए नजर आए।
बेटे के साथ ही नताशा ने हार्दिक की एक और फोटो शेयर की। कंधे पर तौलिया लटकाए हार्दिक इसमें जिम्मेदार पिता जैसे नजर आ रहे हैं।
आखिरी तस्वीर में नताशा ने अपनी और हार्दिक की एक फोटो शेयर की। इसमें नताशा हार्दिक के सीने से चिपकी नजर आई। हर पोस्ट में उन्होंने पति के लिए ढेर सारा प्यार दिखाया।
बता दें कि शादी और पिता बनने के बाद ये हार्दिक का पहला बर्थडे है। लेकिन आईपीएल की वजह वो बीवी और बच्चे से दूर हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिये ही नताशा ने पतिदेव को जन्मदिन विश किया।