- Home
- States
- Jharkhand
- Mahashivratri 2022: सावधान..बाबा वैद्यनाथ दरबार में मची भगदड़, कई श्रद्धालु घायल, तस्वीरों में देखिए जनसैलाब
Mahashivratri 2022: सावधान..बाबा वैद्यनाथ दरबार में मची भगदड़, कई श्रद्धालु घायल, तस्वीरों में देखिए जनसैलाब
- FB
- TW
- Linkdin
बताया जा रहा है कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर में VIP गेट से एंट्री के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना था। कुछ भक्त वीआईपी गेट से जलाभिषेक के लिए अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान लाइन में घंटों से लगे दूसरे लोगों ने इसका विरोध करने लगे। फिर देखते ही देखते हालत बिगड़ गए और भगदड़ में एक-दूसरे के ऊपर जा गिरे।
बताया जा रहा है कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर में VIP गेट से एंट्री के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना था। कुछ भक्त वीआईपी गेट से जलाभिषेक के लिए अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान लाइन में घंटों से लगे दूसरे लोगों ने इसका विरोध करने लगे। फिर देखते ही देखते हालत बिगड़ गए और भगदड़ में एक-दूसरे के ऊपर जा गिरे।
बता दें कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर में वैसे तो प्रशासन और मंदिर प्रबंधन एक महीने पहले से व्यवस्थाएं करने में जुटा था। लेकिन महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ा तो सारी व्यवस्थाएं पल भर में ध्वस्त हो गईं। शीघ्र दर्शनम काउंटर के पास मची भगदड़ की वजह से कई लोग चोटिल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान पूजा और दर्शन के लिए पहुंची बड़कागांव की बिधायक अंबा प्रसाद भी भीड़ में फंस गईं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में मची भगदड़ में पुलिस प्रशासन ने उनका कोई सहयोग नहीं किया। उल्टा भक्तों पर लाठियां भांजी गईं। इतना ही नहीं अंबा प्रसाद घायलों से मिलने पहुंची और उन्हें अस्पताल भिजवाने के बाद पूरे मामले की शिकायत करने एसडीओ के पास भी पहुंची।
इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह बाबा वैद्यनाथ दर्शन करने पहुंचे भक्त पुलिस की मार से भागते नजर आ रहे हैं।