- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- सब्जी में स्वाद ही नहीं बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है तेज पत्ता, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका
सब्जी में स्वाद ही नहीं बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है तेज पत्ता, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका
- FB
- TW
- Linkdin
बालों के लिए तेज पत्ता के फायदे
तेज पत्ते में आयरन, कॉपर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज, विटामिन-सी, ए, बी 6, राइबोफ्लेविन, जस्ता, फाइबर, प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो रूसी को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही बालों को दोबारा उगाने और बालों के झड़ने की रोकथाम में भी उपयोगी होते हैं। इतना ही नहीं बालों को सिल्की, शाइनी और इसकी ग्रोथ के लिए भी ये बहुत फायदेमंद है।
इस तरह करें तेजपत्ते का इस्तेमाल
डैंड्रफ दूर करें
बालों के रोम छिद्र खोलने के लिए और रूसी को खत्म करने के लिए, तेज पत्तों को पानी में उबाला जाता है और फिर शैंपू करने के बाद स्कैल्प पर लगाकर 10 मिनट तक रहने दें। फिर सिर धो लें। इससे डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है।
लंबे बालों के लिए
घने, मुलायम और लंबे बालों के लिए एक कटोरी नारियल या सरसों के तेल में चार से पांच तेजपत्ता, एक चम्मच मेथी दाना और चार से पांच लौंग डालकर इसे अच्छी तरह से पका लें। फिर इसे छानकर इसका इस्तेमाल बाल धोने से 2 घंटे पहले करें। आप देखेंगे कि कुछ ही समय बाद आपके बाल बढ़ने लगे हैं।
हेयर मास्क
तेज पत्तों से आप बहुत अच्छा हेयर मास्क बना सकते हैं। इसके लिए 4 से 5 तेज पत्ते, 8से 10 पिसी हुई लौंग, दो चम्मच रोज मेरी पाउडर को गुनगुने पानी में डालकर रख दें और फिर इसका पेस्ट बना लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा नारियल या सरसों का तेल डालकर इसे सिर धोने से 1 घंटे पहले अपने बालों में जड़ से लेकर लंबाई तक में लगाएं और देखिए कि आपके बाल कितने सिल्की और शाइनी हो जाते हैं।
हेयर फॉल को रोके
अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं, तो आप चार से पांच तेजपत्ता को पीसकर इसका पाउडर बना लें। इसमें नींबू का रस, गुलाब जल बराबर मात्रा में डालकर इसका पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने स्कैल्प में लगाएं। हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करने से हेयर फॉल कम जाता है।
बालों को कंडीशन करें
अगर आप केमिकल बेस कंडीशनर नहीं लगाना चाहते हैं, तो चार से पांच तेजपत्ता को एक पैन में पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। फिर इस पानी का इस्तेमाल सिर धोने के लिए करें। ये आपके बालों को नमी देता है और इसमें प्राकृतिक चमक लाता है।