- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- छोटी दिवाली के मौके पर अपने रिश्तेदारों को भेजें यह बधाई संदेश और उनका दिन बनाएं और स्पेशल
छोटी दिवाली के मौके पर अपने रिश्तेदारों को भेजें यह बधाई संदेश और उनका दिन बनाएं और स्पेशल
- FB
- TW
- Linkdin
छोटी दिवाली पर एक दीया ऐसा जलाये, जो दिल की सारी नफरतों को जलाये और आपसी बैर को मिटाएं।
हैप्पी छोटी दिवाली
पूजा से भरी थाली है, चारों ओर खुशहाली है, आओ मिलकर मनाएं, आज छोटी दिवाली हैं।
आपको और आपके पूरे परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं।
आपको और आपके परिवार को नरक चतुर्दशी की बहुत बहुत बधाई। यह शुभ अवसर आपके आस-पास की सभी नकारात्मकताओं और खतरों का अंत करें।
हैप्पी छोटी दिवाली
जिस तरह सर्वशक्तिमान ने नरकासुर को नष्ट कर दिया, मेरी कामना है कि सर्वशक्तिमान आपके जीवन में सभी समस्याओं को नष्ट कर दें।
नरक चतुर्दशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
रूप चतुर्दशी के अवसर पर यहीं कामना है कि आपका रुप, सौंदर्य और सेहत भगवान की कृपा से अच्छी रहे और महके...
आपको रूप चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाना, जीवन में नई खुशियां लाना, दुःख दर्द अपना भूल कर, तुम सबको गले लगाना।
नरक चतुर्दशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सुख संपदा आपके जीवन में आये,लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं, भूल कर भी आपके जीवन में कभी दुःख ना आ पाए।।
Happy Narak Chaturdashi 2022
नरक के हो जाये बंद द्वार, यमराज दे भय मुक्ति उपहार, बड़े आपका सौंदर्य अपार, खिल खिला उठे परिवार
हैप्पी नरक चतुर्दशी व रूप चौदस
आपके जीवन का हर दिन भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से भरा हो। छोटी दीपावली की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
बुराई पर अच्छाई की विजय हो, हर जगह आपकी ही जय हो, छोटी दिवाली धूमधाम से मनाएं।
Happy Chhoti Diwali
Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन इन जगहों पर जलाएं दीया,धन-दौलत की होगी बरसात