- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- क्या टॉयलेट सीट पर जम जाते हैं यूरिन के पीले निशान, तो इसे हटाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका
क्या टॉयलेट सीट पर जम जाते हैं यूरिन के पीले निशान, तो इसे हटाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका
- FB
- TW
- Linkdin
सिरका
किचन में इस्तेमाल होने वाला सिरका ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के रूप में भी काम करता है। इसका इस्तेमाल आप टॉयलेट सीट के दाग को मिटाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए सिरके को एक स्प्रे बोतल में भर लीजिए और इसे सीधे टॉयलेट सीट पर गंदे जिद्दी दागों पर छिड़क दें। इसे एक-दो घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर नॉर्मल क्लीनर से अपने टॉयलेट सीट को साफ कर दें।
छोटे ब्रश का इस्तेमाल
टॉयलेट साफ करने के लिए अमूमन लोग बड़े से ब्रश का इस्तेमाल करते हैं। जिससे बड़े-बड़े दाग तो निकल जाते हैं लेकिन जो छोटे जिद्दी दाग नहीं हटते है। इसके लिए आप टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यह आसानी से साफ हो जाता है।
सोडा
जी हां, सोडा भी बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम करता है। इसके लिए सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे टॉयलेट सीट पर पड़े जिद्दी निशानों पर लगाकर 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दीजिए। इसे ब्रश की मदद से साफ करिए और देखें कि किस तरह टॉयलेट सीट चमक जाती है।
बोरेक्स और नींबू का रस
यदि आपको टॉयलेट सीट पर कठोर पानी के दाग, पेशाब के धब्बे, जंग के धब्बे पड़ गए है, तो आप बोरेक्ट और नींबू के रस का इस्तेमाल करके इसे साफ कर सकते हैं। इसके लिए 1 भाग नींबू का रस लें और उसमें दो भाग बोरेक्स पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। टॉयलेट पर किसी भी दाग पर पेस्ट को लगाएं और इसे लगभग 2 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे साफ करें।
डिसइनफेक्ट करना ना भूलें
आप हफ्ते में एक या दो बार टॉयलेट की सफाई तो करते होंगे, लेकिन इसे डिसइनफेक्ट करना हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। इसके लिए आपको एक अच्छा डिसइनफेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप चाहे तो हफ्ते में एक बार टॉयलेट को डेटॉल से भी साफ कर सकते हैं।