- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- सचिन तेंदुलकर की लाडली से लें दिवाली लुक के आईडिया, ट्राई करें यह एथेनिक ड्रेसेस
सचिन तेंदुलकर की लाडली से लें दिवाली लुक के आईडिया, ट्राई करें यह एथेनिक ड्रेसेस
लाइफस्टाइल डेस्क : दिवाली (Diwali 2022) के दिन हर महिला सुंदर लिबास पहनकर खूबसूरत मेकअप करती हैं और मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के साथ ही खूब मौज-मस्ती करती हैं। दिवाली की साफ सफाई के बाद महिलाएं यह सोचने में व्यस्त हैं कि इस बार दिवाली पर क्या पहना जाए? तो अगर आप भी इसे लेकर कंफ्यूज है, तो आपकी इस कन्फ्यूजन को हम दूर करते है और आपको बताते हैं कि कैसे आप सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं और इस दिवाली सबसे अलग और प्यारे लग सकते हैं...
| Published : Oct 21 2022, 11:45 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
पूजा पाठ के दौरान हरा रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप सारा तेंदुलकर की इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं। इसे आप किसी साड़ी से भी बना सकते हैं। इसमें उन्होंने एमरल्ड ग्रीन कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है, जो ओवरऑल एक जैसा है। इसके साथ ही उन्होंने गले में एक चोकर सेट, कानों में छोटे इयररिंग्स और एक मांग टीका लगाया हुआ है और बालों को बन किया हुआ है।
दिवाली पर अगर आप कुछ स्टाइलिश लुक अपनाना चाहते हैं, तो इस तरह से ऑफ शोल्डर टॉप और स्कर्ट के साथ साइड चुन्नी कैरी कर सकते हैं। ये लुक काफी स्टाइलिश लगता है। इसके साथ नो मेकअप लुक करें। बालों को खुला रखें और कम से कम ज्वेलरी कैरी करें।
इन दिनों चिकनकारी का खूब ट्रेंड है। त्योहारी सीजन में इस तरह के चिकनकारी सूट पहन आप अपने लुक को एन्हांस कर सकते हैं। जैसा कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने इस फोटो में लाल और सफेद रंग का चिकनकारी सूट पहना हुआ है और बेहद कम मेकअप करते हुए कानों में हूप्स और एक छोटा सा मांग टीका लगाया हुआ है। इसके अलावा आप डे लुक में लाइफ शेड का इस तरह का चिकनकारी भी ट्राई कर सकते हैं।
अगर आप दिवाली पर कुछ हैवी ट्राई करना चाहते हैं, तो इस तरह से आप पॉकेट वाला स्टाइलिश लहंगा कैरी कर सकते हैं। पिंक कलर के बारीक वर्क वाला यह लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ हैवी नैक पीस और एक हैवी मांग टीका आपके लुक को कंप्लीट करेगा।
वाइट या ऑफ वाइट कलर हमेशा रॉयल लुक देता है। ऐसे में अगर आप कुछ हल्के रंग पहनना चाहते हैं, तो इस तरह से ऑफ वाइट कलर का लहंगा पहन सकते हैं। इसके साथ कुंदन या पर्ल की ज्वेलरी बहुत अच्छी लगती है और बालों में जुड़ा बनाकर आप सुंदर गुलाबी रंग की फूल इसमें लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- टूटा हुआ पैर लेकर पति से मिलने पहुंची युजवेंद्र चहल की वाइफ, मैच से पहले दिया बड़ा सरप्राइज
Diwali Puja 2022: जानिए लक्ष्मी पूजा में कितने दीपक जलाना चाहिए और क्यों?