- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- पुरानी साड़ियों को इस तरह करें रीयूज, नवरात्रि दिवाली या करवा चौथ पर पहने यह शानदार ड्रेसेस
पुरानी साड़ियों को इस तरह करें रीयूज, नवरात्रि दिवाली या करवा चौथ पर पहने यह शानदार ड्रेसेस
- FB
- TW
- Linkdin
स्कर्ट या लहंगा करवाएं स्टिच
पुरानी साड़ी से आप खूबसूरत लहंगा या फिर इंडो वेस्टर्न स्कर्ट सिलवा सकते हैं। इसके लिए पहले साड़ी की बॉर्डर को काट लें और फिर इससे आप कलीदार या ए लाइन कट का लहंगा या स्कर्ट बनवा सकते हैं और बाद में इसमें आप यह लेस अटैच कर दें। इससे ड्रेस का लुक और ज्यादा अच्छा आएगा। साड़ी के पल्लू का इस्तेमाल आप ब्लाउज बनाने के लिए कर सकते हैं और चाहे तो कोई कंट्रास्ट ब्लाउज भी इस पर कैरी कर सकते हैं।
साड़ी से बनाएं इवनिंग गाउन
अगर आपके पास कोई पुरानी नेट या लाइट मटेरियल की साड़ी है, तो आप इससे इवनिंग गाउन या लॉन्ग फ्रॉक बनवा सकते हैं। यह देखने में बहुत ही स्टाइलिश होती हैं। आप इससे ऑफ शोल्डर, वन शोल्डर या डीप नेक अलग-अलग तरह के डिजाइन की ड्रेस बनवा सकते हैं।
हैवी साड़ी से बनवाएं जैकेट
अगर आपके पास कोई लहंगा है, लेकिन उसके ऊपर आपको ब्लाउज कैरी नहीं करना तो आप अंगरक्खा पैटर्न का कोई जैकेट इसके साथ बनवा सकते हैं। यह आपको बहुत ही स्मार्ट लुक देता है। इसके लिए आप कोई भी मोटा मटेरियल जैसे सिल्क, बनारसी या ब्रोकेड की साड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके लहंगे को एक स्टाइलिश और बहुत ही क्लासी लुक देगा।
साड़ी के कटआउट पैच करें यूज
अगर आप पूरी साड़ी यूज नहीं करना चाहते हैं, तो साड़ी के पल्लू से आप कुछ डिफरेंट कर सकते हैं। इससे आप छोटी-छोटी पॉकेट बनवा कर अपनी स्कर्ट या शर्ट पर लगवा सकते हैं और बेहद स्टाइलिश और डिफरेंट लुक पा सकते हैं। आजकल तो साड़ी पर भी पॉकेट लगवाने का खूब ट्रेंड है।
दुपट्टे के रूप में करें इस्तेमाल
आजकल हेवी बनारसी दुपट्टा का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जो मार्केट में 2 हजार से लेकर 5 हजार तक आते हैं। ऐसे में अगर आप मम्मी या अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से दुपट्टा बनवाना चाहते हैं तो इससे आप 1 नहीं बल्कि दो दुपट्टे आसानी से बनवा सकते हैं और इसको अपनी मॉम के साथ सेम ड्रेस बनवाकर कैरी कर सकते हैं। इसको काटने के बाद इसके एंड पर आप कुछ लटकन या पिको करवा लें।