- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Friendship Day 2022 पर अगर आप अपने दोस्त को देना चाहते हैं सरप्राइज, तो उसे गिफ्ट करें यह 10 तोहफे
Friendship Day 2022 पर अगर आप अपने दोस्त को देना चाहते हैं सरप्राइज, तो उसे गिफ्ट करें यह 10 तोहफे
लाइफस्टाइल डेस्क : वह गाना तो आपने सुना होगा 'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है' वाकई जिंदगी में एक सच्चा और अच्छा दोस्त (Friend) होना बहुत जरूरी है और इसी दोस्ती यारी को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल जुलाई या अगस्त के महीने में फ्रेंडशिप डे (friendship day 2022) मनाया जाता है। इस बार फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई, रविवार को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आपको कंफ्यूजन हो रहा है कि आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर क्या गिफ्ट दें, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे 10 गिफ्ट आइडिया (Gift Ideas)जो आप अपने फ्रेंड को फ्रेंडशिप डे पर दे कर सकते हैं...
| Published : Jul 28 2022, 11:28 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ब्रेसलेट फ्रेंडशिप बैंड
फ्रेंडशिप डे के मौके पर फ्रेंडशिप बैंड जरूर बांधा जाता है। लेकिन एक दो दिन बाद ही लोग इसे उतार कर रख देते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका दोस्त आपके फ्रेंडशिप बैंड को लंबे समय तक पहन कर रखे, तो आप उसे ब्रेसलेट फ्रेंडशिप बैंड दे सकते हैं। मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश ब्रेसलेट स्टाइल में फ्रेंडशिप बैंड मिल जाते हैं।
सनग्लासेस
फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त के लिए अच्छे से सनग्लासेस खरीद सकते हैं। इसकी रेंज 500 से 5000 के बीच में हो सकती है। आप अपने बजट के अनुसार अपने दोस्त के लिए गिफ्ट ले सकते हैं।
एयर पॉड्स
अगर आपका दोस्त टेक्नोलॉजी फ्रीक है और उसे नए-नए गैजेट्स लेने का शौक है, तो आप अपने फ्रेंड्स को ईयरबड्स या एयर पॉड्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह लगभग 1500 से 2000 के बीच में शुरू होते हैं और 10 से 15 हजार तक भी आते हैं।
फ्रेंडशिप कप
अगर आप बजट फ्रेंडली गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं तो आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप कोट्स वाले कॉफी मग या फिर कस्टमाइज कॉफी मग दे सकते हैं। इसका एक पेयर आप अपने पास रखें और दूसरा पर अपने दोस्त को दें।
शूज
स्पोर्ट्स शूज का क्रेज हमेशा ही यंग लोगों को होता है। उन्हें तरह-तरह के स्नीकर्स, कैनवस शूज पहनना पसंद होता है। ऐसे में आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर बढ़िया से शूज गिफ्ट कर सकते हैं।
सेम t-shirts
दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाने जा रहे हैं तो क्यों ना एक जैसी टीशर्ट पहनी जाए। आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर टी शर्ट गिफ्ट कर सकते हैं ठीक उसी तरह की टीशर्ट आप भी खरीद सकते हैं।
स्टडी लैंप
स्कूल कॉलेज में अक्सर दोस्तों को रात में पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में आप अपने दोस्त को एक अच्छा सा नाइट स्टडी लैंप गिफ्ट कर सकते हैं।
फोटो कोलाज
फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त के साथ आप अपनी पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं। उसके साथ क्लिक की गई फोटोज का कोलाज बनाकर आप उसे एक फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं।
फनी गिफ्ट आइटम्स
दोस्तों के बीच हंसी-मजाक और अठखेलियां खूब होती है। ऐसे में फ्रेंडशिप डे पर आप अपने फ्रेंड को कुछ फनी गिफ्ट दे सकते हैं। जैसे पॉटी की शेप का मग या फिर कोई फनी गिफ्ट आइटम।
टेडी बेयर
अगर आप अपनी किसी गर्ल फ्रेंड को गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप टेडी बेयर गिफ्ट कर सकते हैं। लड़कियों को टेडी बेयर का बहुत शौक होता है और यह कई सारी रेंज में आते हैं।