- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- हैवी साड़ी को छोड़ इस बार हरतालिका तीज पर ट्राई करें ये स्टाइलिश सूट डिजाइन, देखकर सभी रह जाएंगे दंग
हैवी साड़ी को छोड़ इस बार हरतालिका तीज पर ट्राई करें ये स्टाइलिश सूट डिजाइन, देखकर सभी रह जाएंगे दंग
- FB
- TW
- Linkdin
अनारकली सूट करें ट्राई
हरतालिका तीज के मौके पर अगर आप साड़ी की जगह कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो आप अनारकली सूट पहन सकते हैं। इस दिन हरा रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप करीना कपूर के इस लुक से इंस्पायर होकर हरे रंग की अनारकली को पहन सकते हैं। इसके साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सिर्फ इयररिंग्स कैरी किए हैं।
अनारकली और शरारा
शरारा के साथ से प्लेन कुर्ता ही नहीं इन दिनों अनारकली पैटर्न के कुर्ते भी खूब चलन में है। ऐसे में आप हरतालिका तीज के मौके पर हरे रंग के शरारे के साथ हरे रंग का शॉर्ट अनारकली कुर्ता कैरी कर सकते हैं। बालों को हल्के कर्ल्स करके आप बड़े से झुमके कैरी करें।
गरारा कुर्ता
इन दिनों गरारा यानी कि लहंगा और कुर्ता भी खूब चलन में है। ऐसे में अगर आप कुछ हैवी ट्राई करना चाहते हैं तो गरारा, कुर्ता और चुन्नी ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप देखेंगे कि चुन्नी और गरारा हैवी है, इसके साथ सिर्फ पतला सा बॉर्डर वाला कुर्ता कृति सेना ने कैरी किया हुआ है।
तीज पर ट्राई करें बांधनी सूट
बांधनी हमेशा फैशन में रहता है। इसके सूट से लेकर साड़ी और लहंगे तक खूब चलन में है। हरतालिका तीज के मौके पर आप आलिया भट्ट से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह का बांधनी का सूट कैरी कर सकते हैं। आप देख सकते हैं कि इसमें उन्होंने एक ही प्रिंट और कलर की चुन्नी, कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ है। साथ ही अपने बालों को जुड़ा किया है और कान में बड़े इयररिंग्स पहने हैं। अपने लुक बेहद सिंपल रखते हुए उन्हें माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई हुई है।
शरारा कुर्ता करें ट्राई
इन दिनों शरारा और कुर्ता का क्रेज बहुत ज्यादा है। ऐसे में दीपिका पादुकोण के इस लुक से इंस्पायर होकर आप हैवी कुर्ता और जॉर्जेट का लाइट वेट शरारा ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ उन्होंने एक पतली लेस वाली एक चुन्नी कैरी की हुई है और कान में झुमके पहने हुए हैं। बालों में एक बन बनाया हुआ है।
ये भी पढ़ें- Hartalika Teej Vrat 2022: चाहती हैं हैंडसम और केयरिंग हसबैंड तो 30 अगस्त को करें ये 4 उपाय
Hartalika Teej 2022: 1 नहीं 3 शुभ योगों में किया जाएगा हरतालिका तीज व्रत, महिलाएं ध्यान रखें ये 5 बातें