- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- कपड़ों से अपनी उम्र छिपा लेती हैं कमला हैरिस, इस फैशन सेंस को अपनाकर आप भी घटा सकती हैं 20 साल
कपड़ों से अपनी उम्र छिपा लेती हैं कमला हैरिस, इस फैशन सेंस को अपनाकर आप भी घटा सकती हैं 20 साल
- FB
- TW
- Linkdin
20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इसमें भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति की शपथ लेंगी। इस बीच चर्चा होने लगी है कि आखिर कमला हैरिस इस दौरान क्या पहनेंगी?
कमला हैरिस के कपड़े फाइनल करने वाली Vittoria Vignone ने इस बारे में बताया कि वो खुद काफी एक्साइटेड हैं कि कमला हैरिस क्या पहनकर आएंगी? क्या वो किसी भारतीय डिजाइनर को कैर्री करेंगी या अपने रेग्युलर स्टाइलिस्ट्स Altuzarra और Michael Kors की ड्रेस पहनेंगी।
हालांकि, Vittoria ने इस बात से इंकार ही कर दिया है कि कमला हैरिस साड़ी पहनेंगी। उन्होंने कहा कि ज्यादा चान्सेस हैं कि वो अमेरिकी डिजाइनर के ही टेलर्ड ड्रेस में शपथ लेंगी। उनका लुक जबरदस्त होगा।
बता दें कि जबसे कमला हैरिस जो बाइडेन के साथ चुनाव प्रचार में उतरी हैं, तबसे उन्हें ज्यादातर फॉर्मल्स में देखा गया है। अपने कपड़ों के सिलेक्शन से आइकन बन गई हैं।
कमला हैरिस ज्यादातर ब्लेज़र, टाइट पैंट्स और गले में मोती पहने नजर आती हैं। इसके साथ कमला हैरिस Chuck Taylors ब्रांड के जूते पहनती है।
अपने फैशन सेन्स से कमला हैरिस अपनी एज छिपा लेती हैं। उन्हें देखकर कहा नहीं जा सकता है कि ये 56 साल की हैं। उनके मनमोहक मुस्कान से वो 30 साल की दिखती हैं।
ना सिर्फ आम लोग बल्कि मशहूर सिंगर बियोंसे की मां ने भी कमला हैरिस के फैशन सेन्स की काफी तारीफ की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके कपड़े कॉन्फिडेंस को दिखा देते हैं।
कई अमेरिकी फैशन ब्लोगिस्ट्स ने भी कमला हैरिस के फैशन सेन्स की काफी तारीफ की। आप भी अगर वर्किंग हैं, तो सिंपल मेकअप के साथ उनका फॉर्मल लुक अपना सकती हैं।