- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- फिर से Fashion में आया मूंगा सिल्क, बैकलेस ब्लॉउज में लारा दत्ता का ये स्टाइल लगा रहा आग
फिर से Fashion में आया मूंगा सिल्क, बैकलेस ब्लॉउज में लारा दत्ता का ये स्टाइल लगा रहा आग
- FB
- TW
- Linkdin
21 मार्च को लारा दत्ता लैक्मे फैशन वीक में स्पॉट हुई। ये कोई पहली बार नहीं लारा के स्टाइल के सभी मुरीद हो गए। लारा को कई बार अपने फैशन सेन्स के कारण काफी कॉम्प्लिमेंट्स मिले हैं। एक बार फिर अपने स्टाइल की वजह से लारा दत्ता की काफी तारीफ हो रही है।
लैक्मे फैशन वीक में लारा फैशन डिजाइनर संयुक्ता दत्ता की शोस्टॉपर बन पहुंची थी। इस दौरान लारा ने मूंगा सिल्क की साड़ी पहन रखी थी। उनका एलिगेंट स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
मूंगा साड़ी असल में असम की ट्रेडिशनल साड़ी है। लारा दत्ता ने हलके पीले शेड में साड़ी पहन रखी थी। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स का ब्लाउज पहन रखा था। साथ में डीप बैकलेस ब्लाउज काफी जंच रहा था।
साड़ी की डिटेलिंग की बात करें तो इसके पल्लू में रेड एंड ब्लू कलर से कंट्रास्ट बनाया गया था। इससे प्लेन साड़ी में खूबसूरत इफेक्ट पड़ा। साथ ही इसमें यूज किया गया पॉम-पॉम डिटेलिंग भी लोगों को काफी पसंद आया।
मूंगा सिल्क अपने टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। इस होली आप भी इस फैब्रिक की साड़ी पहनकर लोगों को दीवाना बना सकती हैं। साड़ी को बड़े इयररिंग्स के साथ मैच करें और देखें कैसे सबकी नजरें आप पर टिक जाएगी।